मधुबनी-चंपारण-सीतामढ़ी-सुपौल-अररिया में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका, अलर्ट जारी

6 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका, बाकी 32 जिलों के लिए ब्लू अलर्ट जारी : इसबार मॉनसून (Monsoon) में बिहार (Bihar) के हर जिले में जबरदस्त बारिश (Rain) हो रही है. वहीं कई जिलों में तो बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं और कई नदियां (Rever) खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. आने वाले दिनों में ये स्थिति और बिगड़ने की आशंका है. आज मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और 32 जिलों के लिए ब्लू अलर्ट.

इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट : मौसम विभाग ने आज जिन 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और अररिया हैं. इन इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि इन 6 जिलों के ऊपरी हिस्से में चक्रवाती हवाओं के सक्रिय होने के साथ ही टर्फ रेखा गुजर रही है. इसी वजह से भारी बारिश के आसार हैं.

पटना सहित 32 जिलों में ब्लू अलर्ट : मौसम विभाग ने 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है लेकिन इसके अलावा बिहार के बाकी बचे सभी 32 जिलों में भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. पटना सहित 32 जिलों के लिए ब्लू अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम और हल्की बारिश की संभावना जताई है.

पटना में इस मॉनसून हुई सामान्य से अधिक बारिश : बंगाल की खाड़ी से आने वाले निम्न हवा के दबाव और अरब सागर के ऊपरी हिस्से पर चक्रवाती हवा की वजह से बिहार के सभी जिलों में बारिश हो रही है. पटना में 1 जून से 9 जुलाई तक 400.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 135.2 एमएम अधिक है. ब्लू अलर्ट के जारी होने के बाद पटना सहित सभी 32 जिलों में रुक-रुककर कई बार बारिश होने की संभावना है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *