दिल्ली के MAX हॉस्पिटल की दादागिरी, बिहारी परिवार की डेड बॉडी देने से किया इंकार, 13 लाख का बिल थमाया

भागलपुर के बेटे की डेडबॉडी 24 घंटे से MAX ने रोकी, 13 लाख बिल पर अड़ा, बूढ़े पिता, पत्नी पहले ही संपत्ति बेच दे चुके 15 लाख : दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल ने बिहार के एक परिवार के साथ ऐसा घृणित मजाक किया है, जिसको सुनकर ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं। भागलपुर के रहनेवाले पयोद कुमार की डेडबॉडी इस हॉस्पिटल के पास 24 घंटे से ज्यादा से गिरवी है। पहले ही पयोद के इलाज करवाने के लिये परिवार ने अपनी सारी पुश्तैनी जमीन बेच दी। कोरोना से वे निगेटिव होकर लौट आये तो पोस्ट कोविड काम्प्लीकेशन्स शुरू हो गये।

फिर परिवार ने उन्हें इलाज के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल तमाम इलाज के बाद भी पयोद की जान तो नहीं बचा सकी अलबत्ता उनकी डेडबॉडी को देने से पहले इलाज के 13 लाख रुपये जमा करने का फरमान सुना दिया। जबकि पयोध के बूढ़े पिता और पत्नी के पास अब कोई संपत्ति बेचने के लिये भी नहीं बची। वे पहले ही 15 लाख रुपये की संपत्ति बेचकर पयोध का इलाज करा चुके हैं। अभी 24 घंटे के बाद भी पयोद के डेडबॉडी को हॉस्पिटल से बाहर निकालने की जद‍्दोजहद जारी है। तमाम लोग पहुंच चुके हैं। जनसंवक पहुंच गये हैं लेकिन हॉस्पिटल पैसे को लेकर अड़ा हुआ है। उम्मीद है कि इतना दबाव पड़ने के बाद उनकी डेडबॉडी शाम तक परिजनों के हवाले कर दी जायेगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *