बिहार की MBBS महिला डॉक्टर का हुआ बागेश्वर बाबा से ‘प्यार’, देवेंद्र शास्त्री को बताया हनुमान अवतार

बाबा बागेश्वर से मिल कर आई मोतिहारी की महिला डॉक्टर, उनको बताया हनुमान का दूत : पटना के पनाश होटल में मध्य रात्रि के आस-पास बाबा का दिव्य दरबार लगा, जिसमें राज्य के तमाम जिलों से आए हुए वीवीआईपी शामिल हुए. इनमें से एक पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी (Motihari) की रहने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हेना चंद्रा भी थी. वो बड़ी श्रद्धा से अपने मन में जिज्ञासा लिए पटना आईं थी कि तमाम लोगों की भीड़ में बाबा धीरेंद्र शास्त्री उन्हें अवश्य बुलाएंगे, लेकिन वो लाखों लोगों की भीड़ में नहीं जा सकी.

हेना कहती हैं कि मन मायूस जरूर था, लेकिन उम्मीद की एक किरण ऐसी थी कि उन्होंने उस रात पटना में ही रूकने का निर्णय किया. इसी बीच, उन्हें एक फोन कॉल आया कि बागेश्वर धाम पटना के पनाश होटल में रात के दो बजे दिव्य दरबार लगा रहे हैं. संजोग ऐसा था कि जिस होटल में यह दिव्य दरबार लग रहा था, वो डॉक्टर हेमा चंद्रा के होटल से चंद कदमों की दूरी पर था.

बागेश्वर बाबा के दर्शन एवं दिव्य अनुभूति को लेकर हेना कहती हैं कि आप जिस तरह से चीजों को देखते हैं, वैसा ही वो आपको दिखता है. कुछ तो है, जिससे इतना बड़ा जनसैलाब वहां मौजूद था. कहीं ना कहीं यह आस्था का विषय है. जहां आस्था है, वहां दिव्य शक्तियां हैं. हम सनातनी हैं, इसलिए हमें पूरा भरोसा है.

केवल वीवीआईपी लोगों की अर्जी लगाने के प्रश्न पर डॉ. हेना चंद्रा कहती हैं कि होटल में भले ही डेढ़ सौ से 200 लोगों की सामूहिक अर्जी लगी, लेकिन होटल के बाहर 50 हजार लोग मौजूद थे. बागेश्वर धाम सरकार को जब मालूम चला कि इतने लोग बाहर इंतजार कर रहे हैं तो वो बाहर आए और इस तरह से सब कोई उनसे मिल सका. वो कहती हैं कि बाबा बागेश्वर बजरंगबली के भेजे हुए दूत हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *