PATNA () एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के साथ मंच साझा करते हुए जहां लालू शासन को जंगलराज बताकर विपक्ष पर जबरदस्त हमला किया था तो अपने शासनकाल में किए गए विकास कार्यों का भी जमकर उल्लेख किया था। इस बीच आज पटना में आयोजित कैबिनेट बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने ताबड़तोड़ फैसला लेते हुए कुल 146 एजेंडों पर मुहर लगाया। मजेदार बात यह है कि 146 में से 120 मामला नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा से संबंधित है। आसान भाषा में कहा जाए तो दिसम्बर 2024 से लेकर जनवरी—फरवरी 2025 में नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के तमाम जिलों का दौरा किया और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया था। बताया जाता है उन सभी योजनाओं को बारी बारी से कैबिनेट बैठक में पास कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त बिहार के सात जिलों में नया मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव पास किया गया है। दो मेडिकल कॉलेज को लेकर पहले ही प्रस्ताव पास किया जा चुका था। आज अन्य पांच मेडिकल कॉलेजों को लेकर नया प्रस्ताव पास किया गया है। ताजा अपडेट के अनुसार बताया जा रहा है बिहार में सात मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त नौ डिग्री कॉलेज, 17 खेल कंपलेक्स, नौ अटल कला भावन भी बनाया जाएगा।
पांच नए मेडिकल कॉलेज कहां खोले जाएंगे
पहले जान लेते हैं कि पांच नए मेडिकल कॉलेज कहां—कहां खोले जाएंगे। पहला नवादा लागत 401.68 करोड़। दूसरा जहानाबाद लागत 402.19 करोड़। तीसरा कैमूर लागत 402.14 करोड़। चौथा बांका लागत 402.31 करोड़। पांचवा औरंगाबाद लागत 400.29 करोड़।
बिहार में कहां—कहां बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
अरवल में मुद्रिका सिंह कॉलेज के पास मिर्जापुर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इसकी लागत 3919.70 करोड़ है। बक्सर के ITI मैदान में स्टेडियम बनाया जाएगा, इसकी लागत 4333.14 करोड़ है। जमुई में सोनेपे में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा, इसकी लागत 3559.92 करोड़ है। कैमूर में भगवानपुर प्रखंड में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा, इसकी लागत 3711.15 करोड़ है।
विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होने वाला है। विधानसभा बजट सत्र में नीतीश सरकार की तरफ से कई विधेयक लाने की भी तैयारी है तो सदन में पेश किए जाने से पहले कैबिनेट में उस पर भी मुहर लग सकती है।