मीटिंग के दौरान राजद विधायकों पर बरस पड़े तेजस्वी यादव, ठीक ढंग से काम नहीं करने पर लगाई क्लास

RJD की बैठक संपन्न, विधायकों की लगी क्लास, तेजस्वी ने कहा- कभी हो सकता है चुनाव, सक्रिय सदस्य बनाने का काम पूरा करने का निर्देश : बिहार में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. यही कारण है कि कल सीएम आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के नेताओं और जिला अध्यक्ष से मुलाकात की तो वही अपने सरकारी आवास पर तेजस्वी यादव ने विधायकों के साथ मीटिंग की. बताया जाता है कि इस दौरान तेजस्वी यादव राजद विधायकों पर गर्म हो गए. जमकर क्लास लगाई.

लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल संगठन की बैठक दूसरे दिन भी हुई। बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर हुई। बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी सहित कई नेता इसमें पहुंचे। दक्षिण बिहार के चार प्रमंडलों की बैठक में क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष सहित मंत्री और प्रवक्ता भी बैठक में शामिल हुए।

क्या बोले जगदानंद सिंह

बैठक में उन विधायकों की क्लास लगी, जिन्होंने अब तक सक्रिय सदस्य नहीं बनाया है। जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि कभी भी चुनाव हो सकता है। इसलिए सक्रिय सदस्य बनाने का काम पूरा कीजिए। कई विधायकों ने सक्रिय सदस्यों बनाने से जुड़ी रसीद तक पार्टी को नहीं लौटाई है। इस पर भी निर्देश दिया गया। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बूथ स्तर तक कमिटि को मजबूत करने पर जोर दिया। लोकसभा चुनाव की तैयारी करने और हर तरह की कमी को पूरा करने का निर्देश उन्होंने दिया।प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बैठक के बाद कहा कि देश में दंगाइयों, उन्मादियों को सत्ता से हटा देना है जो देश को तबाह कर रहे हैं। उसी पर चर्चा हुई। दंगाइयों, उन्मादियों को देश से मुक्त कराओ।

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे रीत लाल यादव

दानापुर विधायक रीत लाल यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी हमलोग कर रहे हैं। इसके लिए जिला से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने में लगे हैं। 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है 10 फीसदी काम इस माह के अंत तक कर लेंगे। इसके बाद हमलोग क्षेत्र में जाएंगे और जिला स्तर पर मीटिंग करेंगे। जहां भी हमारे कार्यकर्ता हैं उन्हें किसी तरह की कठिनाई प्रशासन के द्वारा आएगी तो उसे दूर कराने का प्रयास करेंगे। हमलोग पूरे बिहार में काम कर रहे हैं। कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और बहन मीसा भारती का निर्देश होगा तो हम पाटलिपुत्रा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। अगर किसी और को प्रत्याशी बनाया जाएगा तो हम उसका विरोध नहीं करेंगे और उनको मदद करने का काम करेंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *