जेल से बाहर आते ही एक्शन में लालू, RJD विधायकों के साथ करेंगे मीटिंग, कोरोना पर होगी चर्चा

करीब 3 साल बाद जेल से बाहर निकले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव एक्शन मोड में आ चुके हैं. तेजस्वी यादव की सलाह पर लालू यादव जल्द ही अपने विधायकों से वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं. पार्टी की तरफ से जल्द ही तारीखों का ऐलान कर दिया जायेगा. लंबे अरसे से बिहार की राजनीति से गायब लालू की पार्टी के कई विधायकों से ये पहली बातचीत भी होगी.

लालू यादव और तेजस्वी इन वर्चुअल बैठकों के जरिए बिहार के विभिन्न इलाकों में कोरोना से परेशान लोगों और उनको मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे. आरजेडी की तरफ से पहले ही अपने विधायकों को लोगों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया गया है. तेजस्वी समेत पार्टी के कई विधायकों ने अपने इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम करने के लिए अपनी विधायक निधि से अनुशंसा भी की है, लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू अब इसकी कमान अपने हाथों में लेने वाले हैं.

उधर, बिहार सरकार के सभी विधायकों और विधान पार्षदों के अपने विधायक निधि से 2 करोड़ रुपए स्वास्थ्य विभाग को देने के फैसले पर भी आरजेडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने कहा है कि पिछले साल भी सभी विधायकों और पार्षदों से 50-50 लाख रुपए लिए गए थे, उन पैसों का क्या हुआ, इसकी जानकारी उन्हें आज तक नहीं मिली.

आरजेडी का कहना है कि अब एक बार फिर सरकार 2-2 करोड़ रुपए की राशि ले रही है, लेकिन ये नहीं बता रही कि ये पैसे कैसे और कहां खर्च होंगे. पार्टी ने कहा कि बेहतर होता कि सभी विधायकों को उनके क्षेत्र या जिले में इस राशि की अनुशंसा करने दी जाती. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने भी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *