जो हाथ आर्टिकल 35A से छेड़छाड़ को उठेगा, वो हाथ नहीं जिस्‍म भी जलकर राख हो जाएगा:महबूबा मुफ्ती

PATNA:  पीडीपी अध्‍यक्ष और जम्‍मू-कश्‍मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को आर्टिकल 35A को लेकर विवादित टिप्‍पणी की है। उन्‍होंनें केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आर्टिकल 35A के साथ छेड़छाड़ करना मतलब बा’रूद को हाथ लगाने जैसा है। मतलब महबूबा मुफ्ती का कहना है कि जो हाथ 35A के साथ छेड़छाड़ करने के लिए उठेंगे, वो हाथ ही नहीं पूरा जिस्‍म ही जलकर राख हो जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि- कश्‍मीरियों को अपना संविधान बचाना होगा। सरकार जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह से बर्बाद करने में तुली हुई है। जम्‍मू और कश्‍मीर बैंक को खत्‍म कर दिया गया। सरकारें आएंगी और जाएंगी लेकिन कश्‍मीर को सुरक्षित रहना चाहिए।  हम जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष दर्जा दिलाकर रहेंगे।

महबूबा ने यह बयान श्रीनगर में एक रैली के दौरान दिया। जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार ने कश्मीर घाटी में करीब 10 हजार अतिरिक्त जवानों को भेजने का आदेश दिया है। सरकार के इस फैसले से राज्य में हलचल काफी तेज हो गई है। महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं ने केंद्र सरकार के इस फैसला पर नाराजगी जाहिर की है।

हबूबा मुफ्ती ने घाटी में अतिरिक्त 10 हजार सैनिकों की तैनाती के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाया मुफ्ती ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले ने घाटी के लोगों में भय जैसा माहौल पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में सुरक्षा बलों की कोई कमी नहीं है। जम्मू-कश्मीर एक राजनीतिक समस्या है जो सैन्य साधनों से हल नहीं होगी।

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *