मेनका गांधी को एल्विश यादव की ‘ध#मकी’, कहा- गलत आरोप लगाया जा रहा है, मैडम माफी मांगने को तैयार रहो

बिग बॉस Ott 2 विजेता एल्विस यादव पर नोएडा में केस दर्ज करवाया गया है. इस मामले में पत्रकारों से बात करते हुए मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि हम लोग काफी दिनों से एल्विस यादव को फॉलो कर रहे थे. वह जिस तरह से वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब पर अपलोड करता था उसे संदेह उत्पन्न होता था. वही मेनका गांधी के बयान को ट्वीट करते हुए एनबीसी यादव ने आरोप लगाया है कि उन पर गलत मामला का आरोप लगाकर उन्हें फसाया जा रहा है. इन डायरेक्टली मेनका गांधी को धमकी देते हुए एल्विस यादव ने कहा कि मैडम जिस तरह से आप मुझ पर आरोप लगा रही हो इस तरह से माफी मांगने को भी तैयार रहो.

बताया जा रहा है कि मेनका गांधी से जुड़ी संस्था पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) ने कस्टमर बनकर आरोपियों के इस जाल का खुलासा किया. वहीं अब इस पूरे पर प्रकरण के बाद मेनका गांधी, स्वाति मालीवाल समेत कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है. 

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने एल्विश की गिरफ्तारी की मांग उठाई हैं. उन्होंने कहा कि एल्विश यादव और इस किस्म के लोग जो कोशिश करते हैं और कानून तोड़ते हैं, पुलिस को एकदम उन्हें पकड़ना चाहिए. एल्विश कई दिनों से सांप पहन कर नाच रहा है और उससे बढ़कर भी  हमने सुना है कि  यह रेव पार्टी ऑर्गेनाइज करता है, जिसमें वह अजगर और कोबरा बेच कर, उसका जहर निकालकर बेचता है. जो लोग जहर लेते हैं, उनकी किडनी फेल हो जाती है. जो लोग जंगल से सांपों को लाकर मारते हैं उनको 7 साल की सजा है और किसी को इस तरह की और इनफॉरमेशन है तो हमें बताएं, हम और भी लोगों को ऐसे पकड़वाएंगे. 

मेनका गांधी ने आगे कहा कि हमारी टीम ने यह किया है. हमने यूट्यूब पर इसे देखा फिर एक जाल बिछाया और एल्विश यादव से पूछा तो उसने बताया कि यह लोग हैं और मैं पार्टियों में सप्लाई करता हूं.  

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *