मेट्रो में निकली नौकरियां, 1.20 लाख तक मिलेगी सैलरी, जानें कैसे करें अप्लाई

बीटेक, बीई, एमबीए डिग्रीधारकों के लिए मेट्रो में नौकरी करने का एक सुनहरा अवसर आया है. चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ( Chennai Metro Rail Limited, CMRL ) ने कुल 11 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इन पदों में DGM/ JGM / AGM ( फाइनेंस एंड अकाउंट्स) और मैनेजर जैसे पद शामिल हैं.

यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होंगी. शुरू में यह भर्ती दो साल की अवधि के लिए होगी हालांकि इसे उम्मीदवार की आवश्यकताओं और प्रदर्शन के साथ-साथ मौजूदा नियमों और शर्तों के आधार पर लंबी अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है.

डीजीएम/जेजीएम/एजीएम (फाइनेंस एंड अकाउंट)- 2 पद

डीजीएम (बीआईएम): 01 पद

मैनेजर (लिफ्ट्स एंड एसेक्लेटर): 01 पद

मैनेजर (एमईपी): 02 पद

मैनेजर (पावर सिस्टम और SCADA): 01पद

मैनेजर (इलैक्ट्रिकल ट्रैक्शन): 01पद

डिप्टी मैनेजर (ट्रैक्शन): 01पद

डिप्टी मैनेजर (पावर सिस्टम): 01पद

असिस्टेंट मैनेजर (बिल्स): 01 पद

डीजीएम/जेजीएम/एजीएम (फाइनेंस एवं अकाउंट्स)- 90,000/- से 1,20,000/- तक

डीजीएम (बीएम)- 90,000/-

मैनेजर (लिफ्ट्स एवं एक्सीलरेटर/एमईपी/पावर सिस्टम्स एवं एससीएडीए/इलेक्ट्रिकल ट्रैक्शन/ट्रैक्शन/पावर सिस्टम्स/बिल्स)-80,000/-

असिस्टेंट मैनेजर (बिल्स)- .60,000/-

डिप्टी मैनेजर (ट्रैक्शन/पावर सिस्टम्स) – 70,000/-

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

डीजीएम/जेजीएम/एजीएम (फाइनेंस एवं अकाउंट्स)- एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और सीए क्वॉलिफाई. साथ में कम से कम 13 से 17 साल का अनुभव जरूरी है.

डीजीएम (बीएम)- सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक

मैनेजर (लिफ्ट्स एवं एक्सीलरेटर/एमईपी/पावर सिस्टम्स एवं एससीएडीए/इलेक्ट्रिकल ट्रैक्शन/ट्रैक्शन/पावर सिस्टम्स/बिल्स)- बीई/बीटेक

डिप्टी (ट्रैक्शन/पावर सिस्टम्स) – इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक

असिस्टेंट मैनेजर (बिल्स)- बीकॉम के साथ एमबीए फाइनेंस की डिग्री.

इन सभी पदों के लिए 10 सितंबर तक आवदेन तक किया जा सकता है. भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://chennaimetrorail.org/   पर विजिट करना होगा.

आवेदक को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वे एक बार भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

कैसे करें आवेदन

आवेदन ऑफलाइन करना है.

आवदेकों को अपने आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ ज्वाइंट जनरल मैनेजर, चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड, सीएमआरएल डिपो, एडमिन बिल्डिंग, पोनमिले हाईरोड, कोयंबेडू, चेन्नई- 600107 पते पर भेजना है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *