माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 39-39 लाख का पैकेज, 20 छात्रों में बिहार-झारखण्ड के कई बच्चे शामिल

आईआईटी आईएसएम में विधिवत कैंपस सेलेक्शन शुरू होने के पहले ही 2020 बैच के छात्र-छात्राओं को नौकरी के लिए पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) मिलने लगा है। नामी-गिरामी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 20 छात्रों को 39-39 लाख रुपए सालाना का पे पैकेज दिया है। कोड नेशनल ने भी एक छात्र को 31 लाख रुपए सालाना ऑफर किया है। एसआरआईबी रिसर्चर प्रोफाइल ने दो छात्रों को 25-25 लाख व एसआरआईबी डेवलपर प्रोफाइल ने 14 छात्रों को 16-16 लाख रुपए देने की घोषणा की है। कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी) कंपनियों के पीपीओ से खुश है।

आईआईटी धनबाद में देश के अन्य आईआईटी की तर्ज पर विधिवत रूप से एक दिसंबर से कैंपस सेलेक्शन की शुरुआत होगी। उससे पहले अगस्त में ही अब तक 58 छात्र-छात्राओं को पीपीओ मिल चुका है। महत्वपूर्ण बात यह है कि वॉलमार्ट लैब जैसी कंपनी ने नौ छात्रों को बेहतर पैकेज दिया है। ड्रूम के चार छात्रों को 10.5 लाख रुपए देने की बात कही जा रही है। अन्य कंपनियों में एरिस्टा नेटवर्क ने छह व मार्गन स्टेनली ने दो छात्रों का चयन किया है। आने वाले समय में कई कंपनियों की ओर से पीपीओ की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संभावना है कि पीपीओ का आंकड़ा जल्द ही सौ पार कर जाएगा।

lic jobs

अगस्त में ही थर्ड इयर के 100 अधिक छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर मिल चुका है। वर्ष 2019 बैच के 74.74 फीसदी बीटेक छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी मिली है। यह वर्ष 2016 से लेकर अब तक में सबसे कम कैंपस प्लेसमेंट का प्रतिशत है। इस कारण संस्थान का प्रयास है कि 2020 बैच के छात्र-छात्राओं को वन स्टूडेंट वन जॉब के तहत नौकरी मिले। कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर ने वैसी कंपनियों पर अपना फोकस किया है, जो अब तक कैंपस प्लेसमेंट के लिए आईआईटी धनबाद नहीं पहुंची हैं। यही नहीं पीएसयू को विशेष रणनीति के तहत एक दिसंबर के पहले भी उनकी मांग के अनुसार टाइम स्लॉट दिया जाएगा। अधिक से अधिक कंपनियों तक अपनी पहुंच के लिए संस्थान ने 14 छात्रों की स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर प्लेसमेंट टीम (एससीपीटी) का गठन किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *