BPSC 65th Topper: मिलिए टॉपर गौरव सिंह से, यहां से ली है इंजीनियरिंग की डिग्री

BPSC 65th Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल परिणाम  जारी कर दिया है. इस परीक्षा में पहला स्थान  बिहार के रोहतास जिले के गौरव सिंह ने किया है।

गौरव सिंह ने कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (Kiit) से मैकेनिकल में बीटेक की डिग्री ली है। उनकी मां शशि कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय चमराहा में पंचायत शिक्षका हैं। पिता स्व मनोज कुमार सिंह एयरफोर्स मे सेवा मे थे। बच्चों की कम उम्र में ही उनकी मृत्यु हो गई थी गौरव का एक भाई भी है, जिनका नाम अमन कुमार सिंह है, वह पंजाब के लुधियाना से इंजीनियरिंग कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर रहे है।जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह अपना स्कोरकार्ड बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें, इस परीक्षा में 422 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए 1142 प्रत्याशियों का चयन किया गया था। आयोग की ओर से कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *