बिहार में अब दूध के 400 पार्लर रात 8 बजे तक खुले रहेंगे

Patna: पशुपालन सचिव एन सरवण कुमार ने कहा है कि राज्य में कहीं भी पशु पक्षी की दुकानें और उनकी चारा- दाना की दुकानों के संचालन में कोई कठिनाई नहीं है. पशु पक्षी एवं मछली की उत्पादक इकाइयों को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है.

सरवण कुमार ने कहा कि राज्य में सुधा दूध के 400 मिल्क पार्लर को रात 8 बजे तक खुले रखने की अनुमति दे दी गई है. ऐसा आम लोगों के बीच दूध के उपलब्धता को और अधिक सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि अंडा ,चिकन, मछली मटन आदि अन्य पोल्ट्री उत्पादों को खाने में कोई परेशानी नहीं है. ये सभी उत्पाद सुरक्षित हैं.

Deshratan Dr.Rajendra Prasad Dugdh Utpadak Sahkari Sangh Ltd

इस संबंध में फैली भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कभी पशु उत्पादों का कैरियर नहीं बनते हैं. इनको आहार में शामिल करने में कोई समस्या नहीं है. इसलिए आज सरकार ने कृषि व पशु पालन क्षेत्र को लॉक डाउन से भी मुक्त रखा है.

सरवण कुमार ने कहा कि कहीं भी महंगा चारा बिकने की शिकायत नहीं है. शुरुआती दिनों में कुछ जगह अभाव जरूर हुआ था, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या नहीं थी. सभी जगह चारा मशीनें खुलने और चलनें लगी हैं. बेसहारा पशुओं को गौशाला या पहुंचाया जा रहा है. सभी जिलों में उनके लिए मुफ्त चारा की व्यवस्था की गई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *