मिथिला पर केंद्र की मोदी सरकार की कृपा, समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण के लिए बजट में मिले 90 करोड़

PATNA : लोकसभा में शुक्रवार को पेश हुए बजट में समस्तीपुर रेल मंडल को कोई नई ट्रेनें तो नहीं मिली है। हालांकि समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण के अलावा अन्य लंबित योजनाओं के लिए राशि का आवंटन किया गया है। इस बजट को गत फरवरी महीने में पेश अंतरित बजट की मुहर लगाना कहा जा रहा है।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल में जारी समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण के लिए पूर्व बजट की तरह 90 करोड़ रुपए का आवंटन दिया गया है। इसके अलावा इस खंड पर बन रहे पुल के लिए 12 करोड़ तथा मंडल में रेलवे लाइन नवी करण के लिए 22 करोड़ रुपए अलग से दिया गया है। सुगौली- वाल्मीकिनगर के लिए 100 करोड़ व मुजफ्फरपुर – सुगौली के लिए 200 करोड़ रुपए का आवंटन दिया गया है। शहर के भोला टॉकीज चौक पर पुल निर्माण के लिए एक लाख रुपए का प्रावधान कर योजना को जीवित रखा गया है। दरभंगा में शीशो हॉल्ट ककरघट्‌टी बाइपास के लिए बजट में पूर्व के बजट से अलग 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। फरवरी के बजट में इसके लिए 19 लाख रुपए दिया गया था। लोड कम करने के लिए 7.64 किलाेमीटर में बाइपास बनाया जाना है।

उधर दूसरी ओर एनडीए में शामिल जेडीयू ने इस बजट की तारीफ की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आम बजट स्वागत योग्य है। इस बजट के साथ पेश रेल बजट के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार ने जिस पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर काम करने की बात कही है उसमें काफी बातें ध्यान रखने की हैं। रेलवे की योजनाओं को पूरा करने के लिए सरकार ने निजी भागीदारी के तहत धन उगाहने की बात कही है। सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि इससे लोगों में ये संदेश ना जाए की रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है। बता दें कि नीतीश कुमार रेल मंत्री रह चुके हैं।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *