जापान के बुलेट ट्रेन पर दिखेगा मिथिला पेंटिंग, बिहारी कलाकारों को मिलेगा विदेश जाने का मौका

बिहार की प्रमुख लोककला मिथिला पेंटिंग एवं इस कला से जुड़े कलाकारों को अब जापान के लोग भी देख सकेंगे। जल्द ही जापान की ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर मिथिला (मधुबनी) पेंटिंग लगाई जाएंगी। जानकारी के अनुसार जापान की रेलवे ने भारत सरकार से इस संबंध में संपर्क साधा है कि उनके ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर मिथिला पेंटिंग किस तरह लगाई जाए।

उल्लेखनीय है कि जापान में मिथिला पेंटिंग काफी लोकप्रिय है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार ‘यूनाइटेड नेशंस इन इंडिया’ द्वारा भी ट्िवटर के माध्यम से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को मिथिला पेंटिंग से सजाए जाने की प्रशंसा की गई थी। पटना से जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को भी मिथिला पेंटिंग से सजाते हुए एक नया लुक प्रदान किया गया।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रेलवे द्वारा उठाए गए इन कदमों से मिथिला पेंटिंग और उससे जुड़े कलाकारों को देश-विदेश में एक नई पहचान मिली है। उन्होंने एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि विश्व के कई देशों के उच्चाधिकारी भी मिथिला पेंटिंग से काफी प्रभावित हुए हैं। अब वे भी अपने देशों में चलने वाली ट्रेनों को इस कला के माध्यम से सजाने की योजना बना रहे हैं। 

जापान में है मिथिला म्यूजियम
जापान में एक म्यूजियम है मिथिला म्यूजियम। इसमें मधुबनी पेंटिंग की कई कलाकृतियां मौजूद हैं। इसे जापान के चर्चित कला प्रेमी टोकियो हासेगावा ने बनाया है। हासेगावा बिहार के कलाकारों से मधुबनी पेंटिंग खरीदते हैं। कई कलाकारों को वे जापान भी बुलाते हैं। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *