MLA-MLC पर नीतीश मेहरबान, सैलरी में 30,000 बढ़ोत्तरी, कार खरीदने के लिए 25 लाख, सबने किया समर्थन

MLC की सैलरी 30 हजार बढ़ी…यात्रा भत्ता 1 लाख बढ़ा:बिहार के पार्षद 25 लाख तक की कार खरीद सकेंगे, 6000 यूनिट बिजली पहले से मुफ्त : बिहार में विधायकों के बाद अब विधान पार्षदों की सैलरी में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गई है। हालांकि अभी तक वेतन में बढ़ोतरी का आधिकारिक ब्रेक-अप जारी नहीं किया गया है।

सूत्रों की मानें तो माननीय के इन हैंड सैलरी में 25-30 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके पहले 2018 में विधायकों और विधान पार्षदों की सैलरी में वृद्धि की गई थी। 4 साल बाद ये बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब विधायकों की सैलरी 1 लाख 30 हजार रुपए हो जाएंगे।

वेतन के अलावा राज्य के माननीयों के यात्रा भत्ता के साथ गाड़ी खरीदने के दायरे में भी बढ़ोतरी की गई है। अब ये 25 लाख रुपए तक की लग्जरी गाड़ी खरीद सकते हैं। अब तक ये राशि 15 लाख रुपए थी। इसके साथ ही यात्रा कूपन को भी बढ़ाकर 3-4 लाख रुपए कर दिया गया है।

पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में विधायकों और विधान पार्षदों को साल में 30 हजार यूनिट बिजली मुफ्त देने का फैसला लिया गया था। पहले 2000 यूनिट हर महीने खर्च करने की सुविधा थी। लेकिन अब साल भर में 20 हजार यूनिट बीजली खपत कर सकेंगे। यानी साल भर में 6000 यूनिट विधायकों और विधान पार्षदों को और मुफ्त कर देगी सरकार।

बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दैनिक भास्कर को बताया कि ये सरकार की तरफ से लिया गया फैसला है। सरकार ने काफी सोच-विचार कर यह निर्णय लिया होगा। अभी जितना भत्ता था, उसमें हमारा ही गुजारा नहीं हो पा रहा था। जनता के बीच रहने के कारण जितना भत्ता अभी सरकार की तरफ से मिल रहा था, उससे 20 दिन का ही खर्च निकल पा रहा था।

कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि ये रूटीन है। समय-समय पर बढ़ोतरी होते रहती है। ये जरूरी बढ़ोतरी होती थी। अभी तक बहुत नॉमिनल था। आज जिस तरीके से महंगाई बढ़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए समय-समय पर ये बढ़ोतरी होते रहनी चाहिए। इसमें न ही कुछ अटपटा है और न ही कुछ असामान्य है।

राजद के विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि जिसका वेतन बढ़ेगा, उसे खुशी होगी। ये टैक्स का पैसा है भारत की जनता का पैसा है। आम जनता जो हाशिये पर है, जहां स्कूल और स्वास्थ्य की जरूरत है। ये पैसा उस पर खर्च होने चाहिए। उस पर खर्च करने के जगह माननीयों का वेतन बढ़ाया जा रहा है। राजनीति के व्यवसायीकरण को रोकने की जरूरत है। लाभ की राजनीति करने वाले को रोकने की जरूरत है।

बिहार के माननीय विधायकों को मिलने वाली राशि (रुपए में)

वेतन मद में – 1 लाख
क्षेत्रीय भत्ता – 20 हजार
पटना में रहने पर – 2 हजार प्रतिदिन
सत्र के दौरान – 2 हजार प्रतिदिन
जहाज या रेलवे से सफर के लिए – 2 लाख सालाना
तीन फोन के लिए – 1 लाख रुपया सालाना
फर्नीचर के लिए – 50 हजार
पटना आने-जाने के लिए – 20 रुपया प्रति किलोमीटर
मकान का किराया – 28 हजार प्रति माह (सरकारी मकान नहीं लेने पर)
बिजली – 2 हजार यूनिट मुफ्त
मेडिकल – मुफ्त सरकारी दर के अनुसार
कार्यालयी व्यय के लिए – 15 हजार प्रतिमाह
आतिथ्य सत्कार के लिए – 7 हजार प्रतिमाह
निजी सहायक के लिए – 20 हजार प्रतिमाह
कंप्यूटर के लिए – 50 हजार
कार लोन – 10 लाख अधिकतम (5 फीसदी ब्याज पर)

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *