अभी-अभी : कश्मीर पर मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म, लोक सभा में बड़ा ऐलान करेंगे अमित शाह
अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सात कल्याण मार्ग पर मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है। गृह मंत्री अमित शाह बैठक से निकलने के बाद सीधे लोक सभा पहुंचे हैं। सूत्रों की माने तो दिन के ग्यारह बजे अमित शाह कश्मीर मामले को लेकर देश के सामने बड़ी बात कह सकते हैं। बारह बजे उन्हें राज्य सभा में बोलना है।
सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री के आवास पर शुरू हुई मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट में क्या फैसला हुआ है, इसकी अभी घोषणा नहीं की गई है। अब हर किसी की नजर संसद पर है, क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह दोनों सदनों पर इस मुद्दे पर बयान दे सकते
हैं।
गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के मसले पर दोनों सदनों में बयान दे सकते हैं। विपक्ष के कई नेताओं की तरफ से लोकसभा और राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया गया है। ऐसे में अमित शाह सरकार की स्थिति साफ कर सकते हैं। गौरतलब है कि राज्यसभा में आज जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल (संशोधन) को पेश किया जाना है।