मोदीनोमिक्स का भक्तलॉजिक…मोदी जी हमे 19 प्रतिशत की GDP ग्रोथ दिला रहे है, और आप हो हल्ला कर रहे हो

कम होती GDP ग्रोथ का रोना रो रहे हो! बताओ बाबर के टाइम GDP कितनी थी? है कोई जवाब?

देखिए, जैसे ही मोदी जी ने दूसरी बार सरकार बनाई उन्होंने आते ही घोषणा कर दी कि उन्होंने अगले पांच साल में देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन एक्सपर्ट्स उनकी खिल्ली उड़ाने लगे….. कहने लगे कि इसके लिए लगातार कई साल तक सालाना 9 फीसदी की ग्रोथ रेट होनी चाहिए.

तो मोदी जी इस वित्तवर्ष की पहली तिमाही में ही 5 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल कर ली आज दूसरी तिमाही के रिजल्ट आया है. इस बार भी जीडीपी की ग्रोथ 4.5 प्रतिशत की रही है. अभी इस वित्तवर्ष में 2 तिमाही ओर बाकी है,चलो मान लेते हैं कि अगली तिमाही में 4.5 प्रतिशत ओर उसकी अगली तिमाही में फिर से 5 प्रतिशत ही जीडीपी की ग्रोथ रहती है. तो वर्ष की चार तिमाहियों में टोटल ग्रोथ कितनी हुई. 4.5 + 5 + 4.5 + 5 = 19 प्रतिशत

यानी हमे सिर्फ 9 प्रतिशत की ग्रोथ चाहिए और मोदी जी हमे 9 नही, 10 नही, 12 नही, पूरे 19 प्रतिशत की जीडीपी ग्रोथ दिला रहे है इससे हमारी अर्थव्यवस्था रॉकेट की रफ्तार से चीन तो क्या अमेरिका से भी आगे निकल जाएगी.

लेकिन कुछ विघ्न संतोषी लोगो के समझ मे यह आंकड़ा नही आएगा वह हमेशा पेशेवर नकरात्मक ही रहेंगे…. वो आपको उल्टे सीधे आँकड़े दिखाकर बरगलाते रहेंगे, उन्हें यह सिंपल सी बात कभी समझ ही नही आएगी.

अरे आप खुद सोचिए कि हमारी इकनॉमी को 9 प्रतिशत की दर से बढ़ना था ओर मोदी जी हमे 19 प्रतिशत की ग्रोथ रेट दे रहे यानी हमारी इकनॉमी 5 साल में……5 क्या, 10 ट्रिलियन की इकनॉमी बन जाएगी…… अमेरिका से गोरी बाईया हमारे यहाँ आकर झाड़ू पोछा करने आएगी, जर्मनी से लोग हमारे यहाँ के शौचालय साफ करने आएंगे….…चीन से लोग आकर हमारी कारे धोएंगे.

बताइये!…. ऐसे दिन मोदी जी के अलावा कोई दिखला सकता है क्या?….…एक ही दिल है मोदी जी कितनी बार जीतोगे……

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *