अभी-अभी : कश्मीर मसले पर मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक, बौखलाया पाकिस्तान
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान संसदीय समिति की आज अहम बैठक होने जा रही है। इसकी अध्यक्षता सैयद फखर इमाम करेंगे। इस सिलेसिले में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के साथ बैठक की थी। इस बैठक में पाकिस्तान ने एक बार फिर दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए कश्मीर मुद्दे का राग अलापा। बैठक में पाकिस्तान ने भारत पर यह आरोप लगाया नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों ने आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया से अलग-थलग पड़ चुका और आतंकवादी घुसपैठ में नाकाम होने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
Ghulam Nabi Azad,Congress in Rajya Sabha: Entire valley is under curfew, political leaders including three former chief ministers are under house arrest. There is a war like situation in the state, so this should be discussed on priority pic.twitter.com/pX2mbRKjV5
— ANI (@ANI) August 5, 2019
जम्मू-कश्मीर के हालातों को लेकर चल रही अटकलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच आज सुबह अचानक केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी जो लगभग एक घंटे चली। मीटिंग के बाद सभी नेता मीडिया से बात किये बिना चले गये, लेकिन सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि अमित शाह संसद में कुछ खास बयान देने वाले हैं, जिसमें कश्मीर को लेकर किये गये किसी बड़े निर्णय की जानकारी दी जायेगी।
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh arrives at the Parliament; Union Home Minister Amit Shah to speak in Rajya Sabha shortly. pic.twitter.com/QMcfQUgUBO
— ANI (@ANI) August 5, 2019
चूंकि कल रात से ही घाटी के तमाम महत्वपूर्ण नेता नजरबदं कर दिए गए हैं। जम्मू और कश्मीर के इलाके में स्कूल-कॉलेज सहित तमाम दुकानें बंद हैं और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गयी है। आज सुबह 6 बजें से ही संवेदनशील इलाके में सीआरपीसी की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया गया है। इन इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया है। इन हालातों को लेकर अभी तक गृह या रक्षा मंत्रालय की तरफ से ठोस आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन संकेतों के आधार पर यह कहा जा रहा है कि सरकार कोई बड़ा फैसला कर सकती है।