मोदी सरकार खाते में डाल रही है 15 लाख, ये सुनकर बैंक के बाहर लगी लंबी लाइन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने वाले हैं. ये खबर सोशल मीडिया में ऐसी फैली कि लोग बैंक में अपना खाता खुलवाने के लिए पहुंच गए. लोग धूप में घंटों लाइन में लगे रहे लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये खबर मात्र एक अफवाह थी तो उन्हें काफी निराशा हाथ लगी.

केरल में गुरुवार की सुबह सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैली कि मोदी सरकार सभी के खाते में 15 लाख रुपये डालने जा रही है. मैसेज में बताया गया कि पोस्टल बैंक में जिसके खाते होंगे उनको इस योजना का लाभ मिलेगा. सोशल मीडिया के मैसेज को सच मानकर लोग पोस्टल बैंक में खाता खुलवाने के लिए बड़ी संख्या में बैंक और पोस्ट ऑफिस के बाहर कतार में खड़े हो गए. कतार में खड़े लोगों ने बताया कि सरकार प्रधानमंत्री द्वारा किए गए 15 लाख रुपये के वादे को पूरा करने जा रही है.

dailybihar।com, dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS
Demo Photo

केरल के विख्यात पर्यटन स्थल मुन्नार के चाय बागानों में काम करने वाले हजारों लोग अपनी दिहाड़ी मजदूरी छोड़कर बैंक के बाहर लाइन में लगे दिखाई दिए. बताया जाता है कि अकेले मुन्नार डाकघर में पिछले 3 दिनों में 1050 से अधिक नए खाते खोले गए. इससे पहले देवीकुलम आरडीओ कार्यालय में भी ऐसी ही भीड़ देखी गई थी. उस समय सोशल मीडिया के जरिए दावा किया था कि सरकार बेघरों के लिए जमीन-मकान देने की योजना बना रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *