आज चांद दिखा तो कल मुहर्रम, नहीं तो 22 को, सुन्नी वक्फ बाेर्ड की अपील- ताजिया जुलूस न निकाला जाए

अाज चांद दिखा तो कल मुहर्रम, नहीं तो 22 को

20 अगस्त यानी गुरुवार काे मुहर्रम के चांद हाेने की उम्मीद है। चांद देखकर इसकी सूचना देने अाैर चांद हाेने की सूचना लेने के लिए खानकाह मुजीबिया ने 3 माेबाइल नंबर जारी किए हैं। 20 अगस्त काे अगर चांद हाेता है ताे 21 अगस्त से इस्लामिक कलैंडर का पहला महीना यानी मुहर्रम शुरू हाे जाएगा। 21 अगस्त काे नए साल का पहला दिन भी हाेगा। 20 काे चांद हाेने पर याैम-ए- अाशूरा 30 अगस्त काे हाेगा। अगर 20 काे चांद नहीं हुअा ताे फिर 22 अगस्त से नया साल शुरू हाे जाएगा अाैर याैम-ए- अाशूरा 31 अगस्त काे हाेगा।

ताजिया जुलूस नहीं निकला जाए : सुन्नी वक्फ बाेर्डसुन्नी वक्फ बाेर्ड के मु्ख्य कार्यपालक पदाधिकारी वैजनुद्दीन अंसारी ने कहा कि बिहार सरकार ने 6 सितंबर तक के लिए अनलाॅक तीन के लिए गाइडलाइन जारी किर दिया। इस गाइडलाइन के अनुसार किसी तरह के धार्मिक जुलूस या अायाेजन पर राेक लगा दी है। उन्हाेंने कहा कि मुहर्रम के माैके पर किसी तरह के ताजिया, सिपहर या अखाड़ा का काेई जुलूस न निकाला जाए अाैर न ही किसी तरह के शस्त्र का प्रदर्शन हाे। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया व सिपहर न रखा जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *