भगवान बुद्ध को खुश करने के लिए चढ़ाई अपनी ही बलि, बौद्ध भिक्षु ने सिर किया धड़ से अलग

मोक्ष की ख्वाहिश में बलि, बौद्ध भिक्षु ने अपना सिर धड़ से अलग किया : थाइलैंड में एक बौद्ध भिक्षु ने मोक्ष पाने की इच्छा से भगवान बुद्ध को अपनी बलि चढ़ा दी। उन्होंने अपने सिर को एक यंत्र से इस उम्मीद में काट दिया ताकि उनका अगला जन्म बेहतर हो और वे नए जीवन में आध्यात्म के नए स्तर को छू सकें और निर्वाण को प्राप्त कर सकें। बताया गया है कि 68 साल के भिक्षु थम्माकोर्न वांगप्रीचा पांच सालों से इस प्रक्रिया की तैयारी कर रहे थे।

वांगप्रीचा का मानना था कि अपने देवता के लिए खुद को त्यागने से उनकी मेरिट अच्छी होगी और उन्हें अगला जीवन और भी बेहतर साबित होगा। बौद्ध धर्म में मेरिट बेहद प्रचलित है। मेरिट ऐसी ऊर्जा को कहा जाता है, जो अच्छे कर्म करने से आती है। वांगप्रीचा उत्तर-पूर्वी थाइलैंड के नॉन्ग लंफू प्रांत में एक मंदिर में पिछले 11 सालों से सेवा कर रहे थे। उनके पार्थिव शरीर को सबसे पहले रिश्तेदार ने देखा था। मंदिर के मुताबिक, वांगप्रीचा ने अन्य पुजारियों को इस बारे में बता दिया था कि वे जल्द ही मंदिर से अपनी सेवाएं खत्म करने जा रहे हैं लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया था कि वे ऐसा करने जा रहे हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *