बिहार के 87.34 लाख राशन कार्डधारियों के खाते में भेजे गए एक-एक हजार रु.

Patna: सूचना व जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि राज्य में अब तक 87 लाख 34 हजार राशन कार्डधारियों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपए भेज दिए गए हैं. बाकी 21 लाख राशन कार्डधारियों के खाते में रकम जल्द भेज दी जाएगी. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईपीआरडी सचिव ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने के लिए किए जा रहे कामकाज की विस्तार से जानकारी दी.

आईपीआरडी सचिव ने बताया कि राशन कार्ड के वैसे सभी मामले जिनमें आवेदन या तो रद्द हो गए हैं अथवा जांच के लिए लंबित हैं. उनकी फिर से जांच करके एक-दो दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई कर ली जाएगी. छूटे हुए राशन कार्ड की आधार सीडिंग कराने की भी प्रक्रिया तेजी से चल रही है. यह काम हो जाने के बाद ऐसे सभी राशन कार्डधारियों के खाते में भी सहायता राशि भेज दी जाएगी.

80 लाख पेंशनधारियों को दी गई मदद

आईपीआरडी सचिव ने बताया कि अब तक 80 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों के खाते में तीन-तीन महीने की अग्रिम पेंशन भेज दी गई है. बचे हुए 7 लाख 76 हजार पेंशनधारियों के खाते में भी 24 घंटे के भीतर अग्रिम पेंशन की रकम चली जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से रकम लेने के लिए 11 लाख 66 हजार लोगों ने आवेदन दिए हैं. अब तक 6 लाख 65 हजार प्रवासियों के खाते में एक-एक हजार रुपए भेजे गए हैं.

क्वारेंटाइन से अधिकतर लोग 2 दिनों में घर जाएंगे

आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों में पंचायत स्तर पर बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे अधिकतर लोग अगले दो-तीन दिनों के भीतर अपने-अपने घर चले जाएंगे. फिलहाल राज्य में 2356 क्वारेंटाइन सेंटर में 33316 लोगों को रखा गया है. ये वे लाेग हैं जाे दूसरे प्रदेशों से अचानक बिहार चले आए थे. 14 दिनों की समय सीमा इन लोगों ने पूरी कर ली है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *