मूंछ न कटाने पर संस्पेंड हुआ पुलिस वाला, कहा- राजपूत हूं, मूंछें नहीं हटाऊंगा, निलंबन स्वीकार है

BHOPAL : लंबी मूंछें न हटाने की जिद, एमपी पुलिस के कॉन्स्टेबल को पड़ा महंगा, विभाग ने थमाया सस्पेंशन का लेटर, राजपूत परिवार से हूं… मूंछें नहीं हटाऊंगा, निलंबन स्वीकार है: राकेश राणा : सेना और पुलिस के जवानों में मूंछें रखने का क्रेज आम है। लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस के एक जवान को मूंछें रखना महंगा पड़ गया। विभाग ने लंबी मूंछ के कारण पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया। कारण यह बताया गया कि मूंछ के कारण चेहरा भद्दा लगता है।

मामला राजधानी भोपाल को-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी विंग का है। विभाग में राकेश राणा कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। वे स्पेशल डीजी का वाहन चलाने का काम करते थे मगर उन्हें मूंछों का शौक भारी पड़ रहा है। विभाग के अधिकारियों ने उन्हें मूंछें हटाने की हिदायत दी लेकिन वे अपने लुक के साथ कोई समझौता करने को तैयार नहीं हुए। नाराज़ अधिकारियों ने उन्हें सस्पेंशन आर्डर थमा दिया। इस सस्पेंशन ने मूछोंवाले पुलिस जवान को रातों-रात शहर में चर्चा का विषय बना दिया है।

इधर विभाग ने आदेश में लिखा है कि राणा का टर्नआउट चेक करने पर पाया गया कि उसके बाल बढ़े हुए हैं, एवं मूछें अजीब डिजाइन में गले पर है जिससे टर्नआउट अत्यधिक भद्दा दिखाई दे रहा है। उन्हें बाल और मूंछें उचित ढंग से कटवाने हेतु निर्देश दिये गए। लेकिन उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया एवं बाल और मूंछ जस के तस रखने का हठ बनाये रखा। यह यूनिफार्म सेवा में अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है तथा इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

आदेश में यह भी लिखा गया है कि उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर विभाग का यह आदेश और कॉन्स्टेबल की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि लंबी मूंछ की वजह से यह जवान विभाग के बड़े अधिकारियों की किरकिरी बन गया था और वे इससे चिढ़ने लगे थे। इसीलिए उसे निलंबित कर दिया गया।

बहरहाल निलंबन पर अब राकेश राणा का भी बयान सामने आ गया है। राणा ने कहा है कि मैं राजपूत परिवार से हूं और मूंछ हमारा स्वाभिमान है। मैं मूंछें नहीं हटाऊंगा। अधिकारी मूंछें रख सकते हैं तो मैं क्यों नहीं? मुझे निलंबन स्वीकार है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *