जिस कार से कमा कर चलाता था घर, लूटेरों ने उसकी कार से 1km तक घसीटा… कहानी जान छलक पड़ेगी आखें

देश की राजधानी दिल्ली में एक कैब ड्राइवर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने पहले को ड्राइवर से कैब लूटी। जब उसने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने ड्राइवर को करीब एक किलोमीटर तक घसीटा। बाद में उसे मृत अवस्था में छोड़ फरार हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो पीठे से जा रहे एक अन्य वाहन चालक ने बना लिया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को परेशान करके रख दिया है। वहीं, कैब ड्राइवर को घसीटकर मार देने वाला वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। बताया जा रहा कि कैब ड्राइवर बिहार के मोतिहारी जिले का है। उसकी पहचान हरिसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा पंचायत निवासी लक्षमी साह के बेटे विजेंद्र साह के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, वह फरीदाबाद में परिवार के साथ रहता था। उसके परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और दो बेटे है। वह अपना परिवार चलाने के लिए पहले तो वह दूसरों की गाड़ी को भाड़ा पर चलाता था। लेकिन आर्थिक स्थिति थोड़ी ठीक होने पर उसने पड़ोसी से कहकर उसके नाम पर एक गाड़ी फाइनेंस रवा ली थी। वह खूद गाड़ी चलाता था और उसी से कमाए हुए पैसों से परिवार का भरण पोषण करता था। साथ ही कार का EMI भी देता था। विजेंद्र के 4 भाई है। सभी अलग-अलग जगहों पर ऑटो और ई-रिक्शा चलाते है।

घटना को लेकर विजेंद्रे के भाई ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को लूटपाट की नियत से कुछ अपराधी गाड़ी में सवार हुए। उन्होंने भइया को गाड़ी से बाहर निकलने को कहा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो धक्का देकर उन्हें नीचे गिरा दिया और गाड़ी लेकर फरार होने लगे। ऐसे में अपनी जिंदगी भर की कमाई को बचाने के लिए उन्होंने गाड़ी को पकड़े रखा और बदमाश उन्हें एक किलोमीटर तक घसीटते रहे। जिससे बाद में उनकी मौत हो गई है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *