MP: भाजपा के कृषि मंत्री ने माना, कमलनाथ सरकार में 51 जिलों में माफ हुआ किसानों का कर्ज

भोपाल. मध्य प्रदेश में किसान कर्ज माफी को लेकर अब तक पिछली कांग्रेस सरकार पर हमलावर बीजेपी सरकार ने माना है कि कमलनाथ सरकार में किसान कर्ज माफी हुई है. विधानसभा में कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के एक सवाल पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने जवाब दिया है कि प्रदेश में 51 जिलों में किसान कर्ज माफी हुई है.

राज्य सरकार ने विधानसभा में जानकारी दी है कि 27-12-2019 से पहले किसान कर्ज माफी का पहला चरण और 27-12-2019 के बाद किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण चलाया गया था. राज्य सरकार ने यह भी माना है कि प्रदेश में किसानों का एक लाख रुपए तक का कर्जा माफ हुआ है.

राज्य सरकार ने सिंधिया के गण, गुना, बमोरी, राघोगढ़, मधुसूदनगढ़, चाचौड़ा,  कुंभराज और आरोन में भी 17403 किसानों का एक लाख रुपए तक का कर्जा माफ होने की जानकारी दी है. राज्य सरकार के विधानसभा में दिए गए जवाब के मुताबिक, प्रदेश के सभी जिलों में किसान कर्ज माफी हुई है.

इसी बीच कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक बार फिर पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. कृषि मंत्री कमल पटेल के मुताबिक, कमलनाथ सरकार ने 10 दिन के अंदर कर्ज माफी का वायदा किया था, लेकिन एक भी किसान का दो लाख रुपए तक का कर्जा माफ नहीं हुआ है. कृषि मंत्री कमल पटेल पिछली सरकार किसान कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया.

बता दें कि प्रदेश में सत्ता पलटने के बाद से ही बीजेपी सरकार कर्ज माफी के मामले पर पिछली सरकार पर निशाना साधती रही है. किसान कर्ज माफी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाने के बाद सरकार ने कर्ज माफी की पड़ताल के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर का भी गठन किया है. लेकिन अब विधानसभा में कांग्रेस सरकार में किसान कर्ज माफी स्वीकारने के बाद प्रदेश की सियासत में कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई है और अब तक किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर लगातार हमले बोल रहे बीजेपी नेता विधानसभा में सरकार के कर्ज माफी स्वीकारने के बाद कितनी नरम होती है ये देखना दिलचस्प होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *