ट्रैफिक जांच में फंसे सांसद-विधयक, पटना पुलिस ने काटा चालान, 500 रूपये भड़ना पड़ा जुर्माना

PATNA : आयुक्त आनंद किशोर कारगिल चौक और बिहार म्यूजियम के पास चेकिंग अभियान का निरीक्षण करने गए थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाइक के पीछे यदि कोई बगैर हेलमेट का बैठा हुआ है तो उसका भी चालान काटा जाए। यदि ऐसा महसूस हो रहा है कि कोई बार-बार ऐसी गलती दोहरा रहा है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द करने की अनुशंसा कर दें।

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर साेमवार काे अररिया के सांसद प्रदीप सिंह व विधायक आबिदुर रहमान और शिवहर के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की पत्नी को जुर्माना भरना पड़ा। सांसद के वाहन पर ब्लैक फिल्म लगी हाेने पर 500 रुपए का चालान काटा गया।

वहीं, अपने बेटे के साथ बाइक की पिछली सीट पर बिना हेलमेट बैठकर निकले विधायक आबिदुर रहमान को एक हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ा। शाम साढ़े पांच बजे सांसद काले रंग की फॉर्च्यूनर से बेली रोड पर जा रहे थे। बिहार म्यूजियम के सामने ट्रैफिक पुलिस ने रोका, तो वे झल्ला गए। बोले-ये क्या है? जब विधायक को रोका गया तो उन्होंने जुर्माना देने में आनाकानी की।

जब चालाना काटा गया ताे विधायक के पास पैसे नहीं थे। उन्हाेंने फाेन कर घर से पैसा मंगाया। वहीं, शिवहर के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अशाेक कुमार दास की पत्नी को गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगी हाेने पर 500 रुपए जुर्माना भरना पड़ा। बिहार म्यूजियम के पास चेकिंग के दाैरान इनका चालान काटा गया। साेमवार से दाेबारा चेकिंग अभियान शुरू किया गया है, जाे 30 तक चलेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *