घर-घर से ईंटा लाएंगे दरभंगा में AIIMS बनाएंगे, MSU का एम्स शिलान्यास अभियान शुरु

घर-घर से ईंटा लाएंगे दरभंगा एम्स बनाएंगे। मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा एम्स को लेकर अपना अभियान शुरू कर दिया है। MSU के आदित्य मोहन और अनूप मैथिल ने बताया कि हमारे सेनानियों ने अभियान शुरू कर दिया है। साईकिल यात्रा पर निकले अनीश और नीरज ने सुबह सुबह ये तस्वीर भेजी है। 8 सितंबर को जनता द्वारा होने वाले दरभंगा एम्स के शिलान्यास के लिए सेनानी गांव गांव जाकर लोगों से ईंट मांग रहे हैं।

दरभंगा एम्स पर अब तक नहीं शुरू हुआ काम, लोक सभा चुनाव के बाद मोदी सरकार ने ठंडे बस्ते में डाला

दरभंगा में एम्स का निर्माण अब तक फाइलों में ही है। एक साल बीत जाने के बावजूद प्रस्तावित कार्यस्थल पर एक भी इंट नहीं डाली जा सकी है। केंद्र सरकार ने 4 जनवरी 2020 को निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी और सितंबर को 264 करोड़ की स्वीकृति दी थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए पहल की थी। उनका हमेशा जोर रहा है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू हो। पर अधिकारियों की सुस्ती से अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।

बड़ी मुश्किल से मिली स्वीकृति : डीएमसीएच परिसर में एम्स निर्माण की स्वीकृति काफी मशक्कत के बाद मिली थी। आवंटित जमीन के निरीक्षण के लिए नवंबर 2018 में पहली बार केंद्रीय टीम आयी। टीम की रिपोर्ट में कई खामियों का जिक्र होने के कारण जनवरी 2019 में एम्स का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। राज्य सरकार की पहल पर अक्टूबर 2019 में दूसरी बार केंद्रीय टीम का दौरा हुआ। निरीक्षण टीम की रिपोर्ट पर एम्स निर्माण को हरी झंडी दे दी गई।

दरभंगा एम्स निर्माण के तिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच करार हुआ है। केंद्र सरकार की ओर से 264 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। प्रस्तावित जमीन को अतिक्रमणमुक्त कर मिट्टी भरी जाएगी। एनएच 57 से एम्स तक फोरलेन रोड और रेलवे लाइन पर आरओबी का निर्माण होना है। बायोमेडिकल वेस्टेज डिस्पोजल प्लांट लगाना है । इसके अलावा 20 मेगावाट बिजली, पर्य्त मात्रा में पेयजल और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करनी है।

दरभंगा में 750 बेड के एम्स के निर्माण के लिए डीएमसीएच की ओर से 200 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है। इसी साल 7 मार्च को दिल्ली की उच्चस्तरीय टीम ने आवंटित भूमि का निरीक्षण किया। टीम ने बताया था कि चहारदीवारी निर्माण के एजेंसी का चयन हो चुका है। उम्मीद जगी कि जल्द ही शिलान्यास के साथ तेजी से निर्माण शुरू होगा, लेकिन अब तक इसकी सुगबुगाहट नहीं दिख रही है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *