हा’रामी निकला फौजी बाप, मां-बेटी से जबरन करवाना चाहता है धं’धा, देह व्यापार कर कमाना चाहता है पैसा

सर..! मुझे मेरे पति से बचा लीजिए। हम बहुत परेशान हो गए हैं। वह मुझसे देह व्यापार कराना चाहता था। मैं किसी तरह से बच गई तो अब 15 साल की बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता है। कहीं से न्याय नहीं मिला है, बस अब तो बिहार राज्य महिला आयोग का सहारा है। न्याय कर दीजिए ताकि हम अपनी बेटी की इज्जत बचाकर उसकी शादी कर सकें। नहीं तो कभी भी हम लोगों के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। बेटी के विरोध के बाद बार-बार जान से मारने की धमकी मिल रही है। यह कहानी पति से परेशान उस महिला की है, जो बिहार राज्य महिला आयोग से पति से मुक्ति के न्याय मांग रही है।

झारखंड के रांची की रहने वाली दीपाटोली वरियातु की रहने वाली महिला ने 12 सितंबर 2023 को बिहार राज्य महिला आयोग में आवेदन देकर पति से बचाने की मांग की है। पीड़िता ने बिहार राज्य महिला आयोग को बताया है कि उसकी शादी 1992 में बिहार के समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र में एक फौजी से हुई। शादी के बाद मेरा वैवाहिक जीवन काफी अच्छे से चल रहा था, लेकिन मेरे बच्चे के जन्म के बाद से मेरा पति, सास, ननद सब लोग मुझे प्रताड़ित करने लगे। समस्तीपुर के ही एक शख्स के साथ ये सभी मिलकर मारते-पीटते थे।

“ससुराल वाले चाहते थे, देह व्यापार करूं”

पीड़िता ने बताया कि मेरे पति के साथ सास, ननद और समस्तीपुर का युवक मारपीट कर मुझे देह व्यपार के लिए कह रहे थे। वह बार-बार दबाव डाल रहे थे कि मैं जिस्मफरोशी करुं। कई बाद देह व्यापार के लिए दबाव बनाया गया। मैं इस दबाव के कारण काफी डर गई थी। वह कभी भी मुझे इस दलदल में फंसा सकते थे। इसलिए डरकर मैं वहा से भाग आई। मैं बच्चे के साथ रांची आ गई और यहीं रहने लगी। मैं जानती थी, अगर ससुराल में रही तो मुझे किसी न किसी के हवस का शिकार बना दिया जाएगा।

पिता ने कई बार बेटी से गलत करना चाहा

पीड़ित महिला ने कहा कि मेरा पति इतना हैवान निकलेगा पता नहीं था। जब वह मुझे वेश्यावृत्ति के धंधे में नहीं उतार पाया तो उसकी नजर बेटी पर पड़ी। मेरी बेटी 15 साल की हो गई, तो वह एक दिन रांची आया, मैं घर से किसी काम से बाहर गई थी। मेरा पति अपनी ही बेटी को घर में अकेला पाकर उसको अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश करने लगा। वह उसका रेप करना चाह रहा था। वह शराब के नशे में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को अपनी हैवानियत से कलंकित करने जा रहा था। मेरी बेटी डर गई और कमरे से बाहर भाग आई। किसी तरह से उसकी इज्जत बची। मैं घर पहुंची ताे बेटी रो रही थी, इसके बाद पति के साथ मेरा खूब झगड़ा भी हुआ। इसके बाद मेरा पति मुझे बहुत धमकी दिया और अब तो आर्थिक रूप से कोई मदद भी नहीं करता है। हमारा गुजारा काफी मुश्किल से हो रहा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *