बोचहां में हारने के बाद भी लड्डू बांट रहे हैं मुकेश साहनी, भाजपा की हार से जश्न का माहौल शुरू

बोचहा उपचुनाव में अपने हार का गम नहीं बल्कि बीजेपी की हार की बहुत ज्यादा ख़ुशी है..बीजेपी की हार या वीआईपी की ‘जीत’… मुकेश सहनी के यहां लड्डू खाने खिलाने का कार्यक्रम शुरू हो गया है. भले हार मिली हो लेकिन क्या फर्क पड़ता है… जिसे जवाब देना था उसे मिल गया… सहनी के जश्न का अनोखा रंग देखिए..

बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। जनता ने 36 हजार से ज्यादा वोटों से राजद उम्मीदवार अमर पासवान को विजयी बनाया है। 25 राउंड की मतगणना में अमर पासवान को 82547, बीजेपी की बेबी कुमारी को 4588, वीआईपी की गीता कुमारी को 29276, कांग्रेस के तरुण चौधरी को 1336 और नोटा को 2966 वोट मिले हैं। राजद और बीजेपी के बीच 36,658 वोटों का अंतर है। अमर पासवान ने इसे पूरी तरह से जनता की जीत बताया है। वहीं तेजस्वी का कहना है कि जनती ने डबल इंजन की सरकार को हरा दिया है। बता दें कि यह वही सीट है जिसे लेकर वीआईपी और बीजेपी आमने-सामने आ गई थी। इसके बाद इस सीट का राजनीतिक महत्व काफी बढ़ गया था।

आरजेडी की प्रचंड जीत पर तेजस्वी ने किया ट्वीट, बोचहां की जनता को दी बधाई

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी को बड़ी जीत मिली है। आरजेडी उम्मीदवार अमर पासवान 36,863 वोट से जीत चुके हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जीत की बधाई दी है। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बोचहां के जनता मालिकों को हार्दिक धन्यवाद। विधानसभा उपचुनाव में बेरोजगारी,महंगाई एवं बदहाल शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन सरकार तथा अवसरवादी NDA ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *