हमें एनडीए में नहीं चाहिए मुकेश सही, बिहार BJP के नेताओं ने सन आफ मल्लाह के खिलाफ खोला मोर्चा

वीआईपी के सात सीटों पर उम्मीदवार देने के फैसले से भड़के भाजपा नेताओं ने मुकेश सहनी के खिलाफ माेर्चा खोल दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि हमने इसकी जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को दे दी है। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद की विचारधारा वाले व्यक्ति के लिए एनडीए में कोई जगह नहीं है। पिछले दिनाें मुकेश सहनी ने कहा था कि लालू प्रसाद उनके दिल में बसते हैं और वे लालू की विचारधारा से काफी प्रभावित हैं। वहीं, सांसद अजय निषाद ने कहा कि 17 से 24 मार्च तक मुकेश सहनी का भविष्य तय हाे जाएगा। मुकेश सहनी को गत विस चुनाव में पार्टी ने जीतने वाली सीटें दी। लेकिन, उन्होंने सभी सीटें बेच दी।

बोचहां से भाजपा ही लड़ेगी
सांसद अजय निषाद ने कहा कि इस बार बोचहां से भाजपा ही लड़ेगी। उम्मीदवार का फैसला ताे पार्टी नेतृत्व तय करता है। लेकिन, पूर्व विधायक एवं पार्टी की वरिष्ठ नेत्री बेबी कुमारी निश्चित रूप से दावेदार हाेंगी।

बोचहां से उमर को उतारा
सहनी ने बोचहां से दिवंगत मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। 22 को नामांकन होगा। हालांकि कहा कि एनडीए उम्मीदवार अमर के नाम की घोषणा सीएम करेंगे। यहां उपचुनाव 12 को उपचुनाव है।

स्थायी निकाय कोटे से 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर एनडीए में तनातनी बढ़ गई है। मुकेश सहनी ने विधान परिषद की 7 सीटों पर एनडीए के आधिकारिक प्रत्याशी के विरोध में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। एनडीए में हुए सीटों के बंटवारे में ये सभी सात सीटें भाजपा के खाते में आई हैं। वीआईपी ने जदयू के खाते वाली सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं दिए हैं। सहनी ने यह भी कहा कि शेष 17 सीटों पर एनडीए को समर्थन देंगे। इनमें 5 भाजपा कोटे की हैं। एनडीए में भाजपा 12 व जदयू 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एक सीट पशुपति पारस की रालोजपा के लिए है। मुकेश ने एनडीए से अपनी पार्टी के लिए भी सीटें मांगी थी, लेकिन उनकी मांग को खारिज कर दिया गया। चुनाव 4 अप्रैल को है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *