मुम्बई में रह रहे बिहारी भाईयों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने लिया 30 और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला

यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, बांद्रा टर्मिनल, पुणे, सोलापुर आदि से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 30 और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। सीपीअारअाे राजेश कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों के संबंध में 139 पर कॉल कर अथवा एनटीईएस के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

01401 पुणे-दानापुर स्पेशल 9, 11, 16 अाैर 18 अप्रैल को, 01091 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 12, 15 व 19 अप्रैल काे, 01097 लोकमान्य तिलक-दरभंगा स्पेशल 12 व 19 अप्रैल काे, 01121 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल 11 व 18 अप्रैल काे, 01143 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दरभंगा 10 अप्रैल काे, 09005 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी स्पेशल 16 अप्रैल से 28 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को, 02913 बांद्रा टर्मिनल-सहरसा स्पेशल 27 जून तक प्रत्येक रविवार को, 02362 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-आसनसोल स्पेशल प्रत्येक बुधवार को, 02519 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल प्रत्येक रविवार को, 05645 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल प्रत्येक बुध व शनिवार को, 02141 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र स्पेशल प्रतिदिन, 03202 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना स्पेशल प्रतिदिन,

02546 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल 26 जून तक प्रत्येक रविवार को, 02741 वास्कोडीगामा-पटना स्पेशल 30 जून तक प्रत्येक बुधवार को, 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पटना स्पेशल 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को, 07610 पूर्णा-पटना स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को, 09271 बांद्रा टर्मिनल-पटना स्पेशल 28 जून तक प्रत्येक सोमवार को, 02419 पुणे-दानापुर स्पेशल प्रतिदिन, 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल 30 जून तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *