मुंगेर SP लिपि सिंह ने निभाई मेजबान की भूमिका, कॉन्स्टेबल से लेकर अफसरों तक को खुद परोसा खाना

Patna: बिहार पुलिस द्वारा मनाए जा रहे पुलिस सप्ताह के दौरान मुंगेर में पुलिसिंग की अनोखी तस्वीर दिखी. आम तौर पर अपने अधिकारियों को आदेश देने वाली जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) लिपि सिंह (SP Lipi Singh) यहां मेजबान की भूमिका में दिखीं. एसपी साहिबा ने भोज में न केवल पुलिसवालों को डिनर कराया बल्कि उन्हें खुद खाना सर्व किया.

दरअसल पुलिस सप्ताह के समापन समारोह के दिन पुलिस लाइन में भोज का आयोजन किया गया था. यहां जवानों को खाना खिलाने की कमान एसपी लिपी सिंह ने खुद अपने हाथों में संभाल रखी थी. एसपी को देख एएसपी सहित कई अधिकारी भी उनका सहयोग करने पहुंचे. इस कार्यक्रम में सिपाही से लेकर डीआईजी तक सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने एक साथ खाना खाया.

लगभग 2 घंटे तक पुलिस अधीक्षक ने खुद अपने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को भोजन परोसा. भोजन परोसने में अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर सहित कई थानाध्यक्ष ने भी उनका साथ दिया. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि मैं पुलिस परिवार की मुखिया हूं और इस नाते मेरा ये कर्तव्य बनता है कि मैं अपने हाथों से खाना परोसकर पुलिस परिवार के सभी बड़े से लेकर छोटे कर्मियों को खिलाऊं ताकि सिपाहियों और पुलिस पदाधिकारियों को यह अहसास हो कि हम सभी एक परिवार के सदस्य हैं. इसमें न कोई बड़ा है और न कोई छोटा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *