मु’सलमानों को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- एक से अधिक शादी करने से नहीं रोका जा सकता है

मुस्लिमों को न तो 1 से ज्यादा शादी करने से रोक सकते और न ही तलाक देने से, आर्टिकल 25 का हवाला देकर बोला केरल HC : तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में गैरकानूनी करार दे दिया था लेकिन केरल हाईकोर्ट का कहना है कि अदालत न तो किसी मुस्लिम शख्स को तलाक देने से रोक सकती है और न ही 1 से ज्यादा शादी करने से। कोर्ट का कहना है कि मुस्लिम पर्नल लॉ उन्हें ऐसा करने की इजाजत देता है। कोर्ट उनके निजी मामलों में तब तक दखल नहीं दे सकती जब तक कि उसके सामने कोई दूसरा व्यक्ति इस तरह के मामले को चुनौती न दे।

केरल हाईकोर्ट के जस्टिस ए मुहम्मद मुश्ताक और सोफी थॉमस की बेंच ने कहा कि संविधान का आर्टिकल 25 किसी भी शख्स को अपने धर्म की मान्यता के हिसाब से काम करने की अनुमति देता है। अगर अदालत के किसी आदेश से इसका उल्लंघन होता है तो ये संविधान की अवज्ञा होगी। उनका कहना था कि इस तरह के मामलों में कोर्ट का अधिकार क्षेत्र सीमित है। फैमिली कोर्ट भी किसी शख्स को उसके पर्सनल लॉ के हिसाब से काम करने से नहीं रोक सकती। ऐसा कुछ भी करना पूरी तरह से गलत होगा।

DEMO PHOTO

डबल बेंच एक शख्स की याचिका पर सुनवाई कर रही। फैमिली कोर्ट ने उसे अपनी पत्नी को तलाक देने से रोका था। निचली अदालत ने शख्स की पत्नी की याचिका को भी स्वीकार करते हुए उसे दूसरी शादी करने से भी रोकने को लेकर आदेश दिया था।

डबल बेंच का कहना था कि पीड़ित महिला अपनी व्यथा को लेकर याचिका दाखिल कर सकती है। लेकिन फैमिली कोर्ट न तो मुस्लिम शख्स को तलाक देने से रोक सकती है और न ही दूसरी शादी करने से। कोर्ट का कहना था कि हम किसी के धार्मिक मामले में दखल नहीं दे सकते। ऐसा करना सरासर गलत होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *