मुजफ्फरपुर में CM नीतीश को दिखाया गया काला झंडा, गाड़ी पर फेंकी गई स्याही, जमकर हुआ विरोध
मुजफ्फरपुर में CM नीतीश की फजीहत, झेलना पड़ा जबरदस्त विरोध.. गाड़ी पर स्याही और काले झंडे दिखाये गए : इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां सीएम नीतीश की सुरक्षा-व्यवस्था में सेंध लगी है.
सीएम की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी पर स्याही फेंकी है और काले झंडे दिखाए गए हैं. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवत्ता उमाशंकर यादव और जिला छात्र अध्यक्ष अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
सीएम नीतीश कुमार ने SKMCH में 100 बेड वाले नवनिर्मित मदर चाइल्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन कर दिया है. इसके अलावे सीएम ने PICU वार्ड का भी शिलान्यास किया है.
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहे.
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में इंसेफलाइटिस से हुई बच्चों की मौत के वक्त सीएम नीतीश एसकेएमसीएच पहुंचे थे, तभी उन्होंने यह वादा किया था कि जल्द ही 100 बेड के पीआईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.