मुजफ्फरपुर DM आफिस से बरामद हुआ शराब की बोतल, जिला प्रशासन में हड़कंप, शुरू हुआ छापेमारी अभियान

PATNA : जहां बैठते हैं डीएम साहब… वहीं मिली शराब की बोतलें, कलेक्ट्रेट में कौन गटक रहा दारू? : बिहार में अगर कहीं से शराब या शराब की बोतलें बरामद की जा रही हैं, तो ये तय करना बेहद कठिन हो जा रहा है कि इसका जिम्मेदार कौन है. ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिला समाहरणालय परिसर से सामने आया है, जहां से शराब की चार खाली बोतलें बरामद की गई हैं.

कलेक्ट्रेट से शराब की बोतलें मिलने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया है और जांच की जा रही है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आस-पास के जगहों में भी जांच कर रही है. सब इंस्पेक्टर अमर राज ने बताया कि कल तक सबकुछ सामान्य था. किसी ने रात में ये बोतल यहां रखी है.

पुलिस ने शराब की चार खाली बोतलों को बरामद किया है. पुलिस ने परिसर से 180ml की 4 खाली बोतलें बरामद की. मुजफ्फरपुर समाहरणालय में स्थित धरना स्थल के पास ये बोतले मिली है. यह जगह डीएम कार्यालय और एसएसपी कार्यालय के बीच में स्थित है.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा परिसर के पास शराब की बोतल मिलने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि शुक्रवार को दरभंगा में समाहरणालय परिसर में शराब की खाली बोतलें मिल गई थी. जिसके बाद हंगामा मच गया. वहीं जब इस मामले की जांच करने एसपी पहुंचे तो परिसर से पांच और खाली बोतलें मिल गयी. जिसके बाद एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *