बिहार मुजफ्फरपुर वाले डीएम सर की निकल गई हेकड़ी, पटना हाईकोर्ट ने दस हजार का लगाया जुमार्ना

PATNA- बिहार में डीएम पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना, कहा- साहस देखिए, कह रहे हैं कि जानकारी नहीं, पारस राय नाम के एक व्यक्ति ने नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी, पटना हाई कोर्ट ने जताया आश्चर्य,

पटना हाईकोर्ट ने मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी कुमार प्रणव पर दस हजार रुपये का दंड लगाया है। न्यायाधीश पीबी बजनथ्री ने राम शोभित पासवान की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया। एकलपीठ ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अपनी जेब से दंड की राशि को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना में जमा कराएं। जिलाधिकारी ने इसी वर्ष पांच जनवरी को मुजफ्फरपुर में पदभार ग्रहण किया है। याचिकाकर्ता ने जिलाधिकारी द्वारा पारित आदेश को आंशिक तौर से रद करने को लेकर याचिका दायर की है। अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी।

याचिकाकर्ता की नियुक्ति दलपति के पद पर की गई थी। बाद में उसे पंचायत सेवक के पद पर तैनात किया गया, लेकिन पारस राय नाम के एक व्यक्ति ने नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी। उसका कहना है कि याचिकाकर्ता की दलपति पद पर नियुक्ति पंचायत की कार्यकारी कमेटी द्वारा नहीं की गई है। इसलिए यह गैरकानूनी है। ऐसे में पंचायत सेवक पद पर नियुक्ति भी वैध नहीं है।

सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी, जबकि जवाबी हलफनामा तैयार किए जाने के बाद भी 2018 से ही जिलाधिकारी कार्यालय में पड़ा रहा। कोर्ट के नौ दिसंबर के आदेश के बाद ही दायर किया गया। कोर्ट ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि डीएम का साहस देखिए कि कह रहे हैं कि उन्हें कोई जानकारी नहीं। याचिकाकर्ता की अधिवक्ता वागीशा प्रज्ञा ने बताया कि उन्हें अभी भी जवाबी हलफनामा की कापी नहीं मिली है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *