लॉकडाउन में बिहार पुलिस की दादागिरी, गिड़गिड़ाती रही महिला, पुलिस ने अस्पताल नहीं जाने दिया

मुज़फ़्फ़रपुर जीराेमाइल गाेलंबर पर तैनात पुलिसकर्मी मंगलवार काे भी सुर्खियाें में रहे। काेराेना काे लेकर जारी गाइडलाइन के खिलाफ शहर में आने वाले मरीज व बैंककर्मियाें काे भी राेक दिया। मरीज की महिला परिजन डाॅक्टर की पर्ची दिखाकर गिड़गिड़ाती रही, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने। इसी तरह कई बैंककर्मियाें ने अपना शिनाख्ती कार्ड दिखाया ताे उनसे अभद्र तरीके से पेश आए।

इसकी शिकायत नगर डीएसपी काे मिली ताे उन्हाेंने अहियापुर थानेदार काे पुलिसकर्मियाें काे गाइडलाइन से अवगत कराने निर्देश दिया। बता दें कि पिछले सप्ताह यहां पर पुलिसकर्मियाें ने आक्सीजन सिलेंडर लदी पिकअप वैन काे जांच के नाम पर 45 मिनट तक राेके रखा था। पुलिस के अभद्र व्यवहार पर चालक पिकअप छाेड़कर चला गया। अाॅक्सीजन की कमी पर जब एसकेएमसीएच में हाहाकार मचा ताे आनन-फानन में पिकअप काे वरीय अधिकारियाें ने मुक्त करवाया था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *