बिहार के मुजफ्फरपुर क्वारंटाइन सेंटर में श’राब पीने को लेकर हुआ ब’वाल, छत से 3 मजदूरों को फें’का

एसकेएमसीएच में घा’यल प्रवासियों का चल रहा इलाज, घटना के बाद क्वारंटाइन किए गए 15 प्रवासी मजदूर भागे

पारू थाना के प्राथमिक स्कूल पिचपुरा क्वांरटाइन सेंटर पर श’राब को लेकर वि’वाद में तीन प्रवासी मजदूरों की बे’रहमी से पि’टाई की गई। अ’धमरा कर तीनों को स्कूल की छत से फें’क दिया गया। घटना बुधवार देर रात की है। घा’यलों को एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया है

पुलिस इस मामले में हीरापुर गांव के सुधांशु कुमार यादव को गि’रफ्तार लिया। उसे न्यायिक हि’रासत में भेज दिया गया। मामले में ज’ख्मी एक मजदूर के पिता ने एफआईआर करायी है। इसमें सुधांशु कुमार को नामजद व दो अज्ञात को आरोपित किया गया है।

घा’यल के पिता ने पुलिस को बताया कि मेरा बेटा और दो अन्य युवक ओडिशा से आए थे। सभी को गांव के पास के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। घटना की रात सुधांशु अपने दो साथियों के साथ सेंटर पर गया। वहां श’राब को लेकर मजदूरों से विवाद हुआ था। इसके बाद तीनों को लाठी डंडे से मारपीट कर घा’यल कर दिया और छत से फेंक दिया।

थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। नामजद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गांव के लोगों का कहना है कि श’राब पीने को लेकर मा’रपी’ट हुई है। लेकिन मौके से श’राब की बो’तल या श’राब पीने की बात सामने नहीं आयी है।

सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सेंटर पर मा’रपी’ट हुई है। इसकी जांच पारू इंस्पेक्टर कर रहे हैं। एक आरोपित को पकड़ा गया है। फिलहाल उसे पूर्व के श’राब व आ’र्म्स एक्ट के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *