चुनाव तक बिहार में रहेंगे नड्डा, महावीर मंदिर जाकर लिया भगवान हनुमान का आर्शीवाद

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले पटना के हनुमान मंदिर पहुंचे. मंदिर में पूजा करने के बाद जेपी नड्डा बोधगया में आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान बीजेपी के कई नेता मंदिर में साथ में रहे.

चुनाव तक बिहार में रहेंगे नड्डा : जेपी नड्डा हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद यहां से कदमकुंआ स्थित चरखा समिति जाएंगे. उनके साथ में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई बीजेपी के नेता साथ में रहे. इससे पहले जब जेपी नड्डा पटना आए थे तो पटना देवी मंदिर में पूजा की थी. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा बिहार में चुनाव प्रचार तक बिहार में ही रहेंगे.

सोशल मीडिया पर लाइव : बोधगया में जेपी नड्डा की रैली के बारे में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया है कि मैदान में कुर्सियां लगाई गईं हैं, लेकिन संबोधन सुनाने के लिए सोशल मीडिया पर प्रसारण होगा. जेपी नड्डा के अलावे पार्टी पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ की भी सभाएं आयोजित जल्द करेगी. बता दें कि चुनाव प्रचार बिहार में शुरू करने से पहले दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बिहार चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस में पीएम मोदी समेत कई बीजेपी केे सीनियर नेता शामिल हुए.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *