बिहार में नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत चुनाव का हुआ ऐलान, 9 जून को होगी वोटिंग
पटना 5 मई 2023, तीसरा चरण चुनाव कार्यक्रम घोषित, नौ से 17 मई तक नामांकन, बिहार के 31 नगर निकायों में 9 जून को होगा मतदान : बिहार में नगर पालिका चुनाव को लेकर 2 चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तीसरे चरण का ऐलान कर दिया गया है. बताया जाता है कि 9 जून को वोटिंग होगी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्शन के बाबत सभी जिला के डीएम को विशेष आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इलेक्शन को लेकर सारी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाए. मतदाता को वोटिंग के दौरान किसी बात की दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए.
आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने आम चुनाव को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आयोग के अनुसार निर्वाची पदाधिकारी द्वारा 9 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी और साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

चुनाव कार्यक्रम 17 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। पूर्वांह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 से 20 मई तक होगी। 21 से 23 मई के बीच नामांकन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि तय की गयी है। 24 मई को अंतिम रूप से चुनाव में शामिल उम्मीदवारों की सूची और उन्हें चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। वहीं, 9 जून को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। जबकि 11 जून को मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू होगी और चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
21 जिलोें के निकाय क्षेत्रों में होगा चुनाव
जिला नगर निकाय
पटना नगर परिषद, मनेर
बक्सर नगर परिषद, डुमरांव नगर पंचायत, इटाढी
रोहतास नगर परिषद, विक्रमगंज
औरंगाबाद नगर परिषद, दाउदनगर
वैशाली नगर परिषद, महनार
नालंदा नगर परिषद, राजगीर नगर परिषद, इस्लामपुर
नवादा नगर परिषद, हिसुआ
गोपालगंज नगर पंचायत, हथुआ
मुजफ्फरपुर नगर परिषद, कांटी नगर परिषद, मोतीपुर
पू. चंपारण नगर पंचायत, केसरिया नगर परिषद, ढाका
प. चंपारण नगर परिषद मच्छरगावां ( योगापट्टी)
जिला नगर निकाय
शिवहर नगर परिषद, शिवहर
सीतामढ़ी नगर पंचायत, सुरसंड
दरभंगा नगर परिषद, जाले नगर पंचायत, घनश्यामपुर नगर पंचायत, बिरौल नगर पंचायत, कमतौल अहियारी
मधुबनी नगर निगम, मधुबनी नगर परिषद, झंझारपुर
सहरसा नगर निगम, सहरसा
किशनगंज नगर परिषद, पौआखाली
मुंगेर नगर परिषद, हवेली खड़गपुर नगर पंचायत, संग्रामपुर नगर पंचायत , असरगंज
लखीसराय नगर परिषद, बड़हिया
जमुई नगर परिषद, झाझा
बांका नगर परिषद, बांका
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं