उत्तराखंड के नैनीताल में भीषण हादसा, बिहार के 9 मजदूरों की मौत, सभी लोग प चंपारण के रहने वाले थे
दुखद : चंपारण के पांच श्रमिकों के शव मलबे में मिले, 6 अब भी लापता, उत्तराखंड में हादसे के बाद मलबे से शव को निकालते एनडीआरएफ के जवान, बिहार भेजे जा रहे शव : भवाली(नैनीताल)। राज्य सरकार व प्रशासन शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने की कोशिशें में जुटा है। दोषापानी में दीवार के नीचे दबने से बिहार के पश्चिमी चंपारण के तीन व उत्तरप्रदेश के अंबेडकरनगर के दो मजदूरों की मौत हो गई थी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके घरों को रवाना किया।

उत्तराखंड त्रासदी में चंपारण के नौ और लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीम ने तल्ला रामगढ़ के झूतिया गांव में घर के भीतर दबे पांच मजदूरों के शव गुरुवार शाम तक बरामद कर लिए गए हैं। अन्य 6 की तलाश की जा रही है। सभी पश्चिम चंपारण के बैरिया व चनपटिया के रहने वाले हैं। इधर, परिजनों ने हादसे में ठेकेदार सहित 11 के लापता होने की जानकारी दी है। नैनीताल जिले में बीते मंगलवार रात आई प्राकृतिक आपदा में चंपारण के रहने वाले नौ मजदूरों की मौत हो गई।
इधर, बैरिया प्रखंड की दक्षिण पटजिरवा पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील वर्मा व मिन्टू राय ने बताया कि दक्षिण पटजिरवा, सूर्यपुर, पूजहां व मलाही सिरिसिया के दस सहित 11 लोग हादसे के बाद लापता हैं।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं