श’राब पीने का जज्बा, भीषण बारिश और बर्फबारी में छाता लेकर वाइन शाप पर डटे रहे लोग

यह तस्वीर उत्तराखंड के नैनीताल की है, बताया जा रहा है कल भीषण गर्मी के बाद जब वहां का मौसम बदला तो जमकर बारिश और बर्फबारी हुई, इसके बाद भी श’राब खरीदने आए लोगों का जज्बा कम नहीं हुआ वे छाता लेकर भींगते हुए खड़े रहे

राजधानी में अरविंद केजरीवाल सरकार ने मंगलवार से श’राब पर 70% अतिरिक्त टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है। इसके बाद भी आज सुबह से यहां श’राब की दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें दिखीं। सोमवार को ‘सस्ती’ श’राब के लिए जिस तरह भीड़ तड़के कतारबद्ध हो गई थी, उसी तरह मंगलवार ‘70% महंगी’ श’राब लेने के लिए सुबह से ही लोगों की लाइन दिखी।

मंगलवार को 172 दुकानों को अनुमति मिली थी जिनमें से 83 दुकानें खुलीं। चंद्रनगर, झील चौक, शिवपुरी, चंद्रनगर मेन रोड पर सुबह 5-6 बजे लोग लाइन में थे। उम्मीद थी कि 9 बजे दुकान खुलेगी लेकिन चंद्र नगर में भीड़ को देखते हुए दुकान नहीं खोली गई। चंद्र नगर मेन रोड की दुकान खोली गई तो शुरुआत में लोगों ने एक-एक पेटी खरीद ली।

आधे घंटे से पौने घंटे तक ‘दो गज’ की दूरी से एक-डेढ़ किमी लंबी लाइन में खड़े लोग आपाधापी में नजर आए और फिर पुलिस ने दुकान बंद करा दी। ऐसा ही हाल शिवपुरी और झील चौक की दुकान पर हुआ। विश्वास नगर और मयूर विहार की दुकान जरूर इससे थोड़ी ज्यादा देर खुलने की सूचना मिली।

दिल्ली आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को भी दुकाने ज्यादातर जगह नहीं खुल पाईं। जहां खुली भी तो वहां 15 मिनट से 45 मिनट के बीच बंद करा दी गईं। भीड़ अधिक आने के कारण ऐसा हुआ। वहीं दिल्ली पुलिस कर्मी ने दुकानों के आसपास बताया कि लाइन लगवाने के लिए प्रशासन की टीम होनी चाहिए थी लेकिन नहीं थी। भीड़ ज्यादा थी और सोशल डिस्टेंसिंग की दिक्कत थी। ऊपर से आदेश आया इसलिए बंद करवा दी गईं।

इधर, विश्वास नगर, चंद्र नगर, झील चौक, शिवपुरी पर दुकान शुरुआती एक घंटे से पहले ही बंद करा दी गईं। लेकिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक भी लोग आसपास डटे हुए थे। बिना हेलमेट किसी दुपहिया पर एक तो किसी पर दो लोग पहुंचकर रुकते रहे और वहां दुकान खुलने की जानकारी लेते रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *