सेना की नौकरी छोड़ नगर निगम का चुनाव लड़ने बॉर्डर से बिहार पहुंचा इंडियन आर्मी का जवान
नालंदा।आर्मी के रिटायर जवान बिहार पुलिस के नौकरी से रिजायन मारकर वार्ड संखिया 44 से वार्ड पार्षद का लड़ रहा है चुनाव : बिहारशरीफ नगर निगम में इस बार एक ऐसा व्यक्ति वार्ड का चुनाव लड़ रहा है जो आर्मी की नौकरी से रिटायर होने के बाद बिहार पुलिस की नौकरी ज्वाइन किया मगर 15 सितंबर को नौकरी से रिजायन कर दिया और आज बिहारशरीफ नगर निगम के वार्ड संखिया 44 से वार्ड पार्षद पद के लिए अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।

इस दौरान पिंटू कुमार ने बताया की बचपन से ही सेवा कारने का भावना था इस लिए आर्मी की नौकरी किया और रिटायर होने के बाद इसी वार्ड बिहार पुलिस में 112 नंबर पर अपना योगदान दिया मगर अपने वार्ड में विकास करने की तम्मना लेकर 15 सितंबर को नौकरी से रिजायन कर आज वार्ड संखिया 44 से वार्ड पार्षद पद के लिए अपना नामांकन कराया हु चुनाव लडने का एक ही मकसद है अपने इलाके का विकास करना ।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं
बाइट – पिंटू कुमार