नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी, इनमें कृष्ण कौन है

पटना : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी की सराहना चारों तरह हो रही है। हर कोई इस जोड़ी के कमाल को सराह रही है। ऐसे में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी जमकर तारीफें की हैं। रजनीकांत ने कहा है कि हम नहीं जानते कि कृष्णा कौन हैं और अर्जुन कौन हैं। यह केवल वे (मोदी और शाह) जानते हैं। रजनीकांत ने यहां चेन्नई में किताब विमोचन समारोह के दौरान ये बातें कहीं। इस किताब का शीर्षक लिसनिंग, लर्निंग एंड लीडिंग है, जिसमें उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायूड के दो साल के कार्यकाल का जिक्र है। रजनीकांत ने इस मौके पर नायडू को एक आध्यात्मिक व्यक्ति कहा, जो लोक कल्याण में रुचि रखते हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कार्यक्रम की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के पलनिस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम मौजूद रहे।

अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी है वर्षों पुरानी : बता दें कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी करीब 25 साल पुरानी है। दोनों ने पहले गुजरात में साथ काम किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी गुजरात के तीन बार मुख्यमंत्री बने और फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद भी दोनों की जोड़ी कमाल करती है। लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा की जीत के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, जबकि अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। इसके बाद फिर लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने जीत हासिल की है और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री। वहीं, अमित शाह इस बार गृहमंत्री बनाए गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *