नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होगी जेडीयू, पीएम मोदी के साथ शपथ नहीं लेंगे आरसीपी सिंह

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जदयू मोदी कैबिनेट में शामिल होने नहीं जा रही है। कुछ ही देर में राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा। सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार सीएम नीतीश कुमार मात्र एक मंत्री पद मिलने से खफा बताए जा रहे हैं। कल अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार के बीच मुलाकाता होने के बाद से कहा जा रहा था कि जदयू के हिस्से में तीन मंत्री पद जा सकती है।

मोदी सरकार-2 में मंत्री परिषद में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सांसद के शपथ लेने पर सस्पेंस पैदा हो गया है। सूत्र बता रहे हैं कि ऐसा भी हो सकता है कि जेडीयू कोटे से कोई भी सांसद शपथ न ले। इस बाबत जेडीयू का कहना है कि अगर उन्हें दो सीटें मिलती हैं तो वो अपने दो सांसदों का नाम मंत्री पद के लिए भेजते। पर, सिर्फ एक नाम भेजने की स्थिति में पार्टी असमंजस में पड़ गई है।

बताते चले कि दोपहर तक खबर आई थी कि- बिहार से अब तक पांच लोगों को पीएम मोदी कैबिनेट में शामिल होने के लिए कॉल आ गया है। जो नाम सामने आए हैं इनमें रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय बीजेपी से, वहीं आरसीपी सिंह जेडीयू से तो एलजेपी से रामविलास पासवान के नाम शामिल हैं। तकरीबन 8000 मेहमानों की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ 50 से अधिक मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। हालांकि, सबकी नजरें इस पर होंगी कि गृह, रक्षा, वित्त और विदेश विभाग की अहम जिम्मेदारी किसे दी जाएगी?

pm modi oath

लोकसभा चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद आज नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शाम 7 बजे अपने मंत्रिमंडल के साथ मोदी के शपथ का कार्यक्रम है। इसकी तैयारियां जोरों पर है। आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद संभावित मंत्रियों को फोन आने लगे हैं। बताया जा रहा है कि संभावित मंत्रियों के साथ मोदी आज शाम 4.30 बजे बैठक कर सकते हैं।

इस बार भी बिहार से मोदी मंत्रिमंडल में आठ-नौ सांसदों के मंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा से जिन नामों की चर्चा है, उनमें रविशंकर प्रसाद, आरके सिंह, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे के नाम प्रमुख हैं। रामकृपाल यादव और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय में से किसी एक को मंत्री बनाने की चर्चा है। वैसे जदयू से संभावित मंत्रियों में आसीपी सिंह और ललन सिंह के साथ ही संतोष कुशवाहा के नाम की भी चर्चा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *