8 दिनों बाद नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू, रेल पुल पर चढ़ गया था बाढ़ का पानी

आठ दिनों बाद नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू : आठ दिनों के बाद सोमवार से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। इस रेलखंड के सगौली और मझौलिया के मध्य रेल पुल के निकट बाढ़ के पानी में कमी आने तथा रेलवे लाइन को ट्रेनों के परिचालन के लिए फिट पाए जाने के बाद रविवार की देर रात से पहले मालगाड़ी चलाई गई।

दिन में दोपहर 12. 30 बजे से इस रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया है। आठ दिनों के बाद मुजफ्फरपुर से पहली ट्रेन के रूप में 05001 मुजफ्फरपुर- देहरादून एक्सप्रेस दोपहर दो बजे रवाना हुई। इसके बाद दोपहर सवा तीन 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-मोतिहारी-बेतिया-नरकटियागंज के रास्ते चली।

इसके बाद भागलपुर से चलने वाली 09118 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल अपने नियमित मार्ग नरकटियागंज होते हुए चली। पाटलिपुत्र से खुलने वाली 05201 नरकटियागंज स्पेशल भी पूर्व से निर्धारित मार्ग से चली। यह जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सगौली-नरकटियागंज रेलखंड चालू होने से मोतीपुर, चकिया, मोतिहारी, बेतिया व नरकटियागंज समेत चंपारण में ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है। हालांकि नरकटियागंज रूट से चलने वाली अप व डाउन सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अलावा अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-छपरा रूट से चलीं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *