अभी-अभी : भारत को ऑस्कर अवार्ड, ओरिजिनल सॉन्ग में नाटू नाटू ने रच दिया नया इतिहास

एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ (Naatu-Naatu) ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है. ‘नाटू-नाटू’ इस श्रेणी में नामांकित होने वाला और जीतने वाला भारत का पहला गाना है. इस गाने को एम एम कीरावनी ने कंपोज किया है और राहुल सिप्लिगुंज ने अपनी आवाज दी है.

ये गाना आजादी को दर्शाता है, जिसमें एक कमजोर कोम नाचते-नाचते विदेशी ताकत को शिकस्त दे देती है. विदेशी ताकत अपने आप को अजेय समझती है, लेकिन गाने-गाने में नाचते-नाचते ही उसे शिकस्त मिल जाती है.

नाटू-नाटू की टक्कर कई गानों से थी. इस रेस में ‘टेल इट लाइक ए वुमन’ फिल्म का गाना ‘अप्लॉज’, फिल्म टॉप गन से होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर से लिफ्ट मी अप और एवरीथिंग, एवरीवेयर ऑल एट वंस से दिस इज लाइफ जैसे गाने शामिल थे.

सिर्फ ‘नाटू- नाटू’ ही नहीं, दो भारतीय फिल्मों ने भी इस वर्ष नॉमिनेशन में जगह बनाई थी शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ और कार्तिकी गोंजाल्विस की ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’. इसमें द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अपने नाम करने में कामयाब रही.

80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में RRR ने इतिहास रच दिया है. ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक डॉयरेक्टर एम एम कीरावनी ने इस गाने को कंपोज किया है. चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाने को अपनी आवाज दी है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *