नौसेना में निकली 300+ ट्रेड्समैन पदों की वेकेंसी, 10वीं पास के लिए आवेदन का मौका

Naval Ship Repair Yard Recruitment 2021: इंडियन नेवी, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, पोर्ट ब्लेयर ने दिनांक 20 अगस्त से 27 अगस्त 2021 के रोजगार समाचार पत्र में ट्रेड्समैन के 300 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. एक्स नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 50 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं.


Naval Ship Repair Yard Recruitment 2021-महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन की अंतिम तिथि – रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 50 दिनों तक,
Naval Ship Repair Yard Recruitment 2021- रिक्ति विवरण:
ट्रेड्समैन (स्किल्ड) (ग्रुप सी नॉन गजेटेड, इंडस्ट्रियल) – 302 पद
डेजिग्नेटेड ट्रेड
मशीनिस्ट – 16
प्लंबर (आईटीआई)/पाइप फिटर – 8
पेंटर (सामान्य) – 7
दर्जी (सामान्य) – 6
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) वेल्डर – 20
मैकेनिक एमटीएम – 7
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) शिप फिटर – 3
शीट मेटल वर्कर – 1
नॉन-डेजिग्नेटेड ट्रेड
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (रडार / रेडियो फिटर, इलेक्ट्रीक फिटर, कंप्यूटर फिटर) – 33
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (जाइरो/मशीनरी कंट्रोल फिटर) – 13
इलेक्ट्रीशियन – 29
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 8
फिटर – 37
मैकेनिक (डीजल) – 42
रेफरी और एसी मैक् – 11
शीट मेटल वर्कर – 18
कारपेंटर – 33
मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) – 7
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 1


Naval Ship Repair Yard Recruitment 2021-योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
अंग्रेजी के ज्ञान के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
ट्रेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी करनी चाहिए या
सेना, नौसेना और वायु सेना की उपयुक्त तकनीकी शाखा में दो वर्षों की नियमित सेवा के साथ मैकेनिक या समकक्ष.
Naval Ship Repair Yard Recruitment 2021आयु सीमा:
18 से 25 वर्ष

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *