होली पर बिहार के लोगों को झटका, नीतीश सरकार ने बढ़ाया बिजली बिल का रेट, बिगड़ेगा घर का बजट

बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर में 5 से 35 पैसा प्रति यूनिट बढ़ोतरी की है। वहीं, ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर में 5 पैसे से लेकर 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही स्लैब की संख्या चार से घटाकर तीन कर दिया है। आयोग के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा ने कहा कि दर में 0.63 फीसदी की वृद्धि की गई है।

साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 9.22 फीसदी प्रति यूनिट दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। लेकिन आयोग ने 0.63 फीसदी दर में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है। इधर, सरकार ने बजट में 6000 करोड़ रुपए अनुदान मंजूर कर दिया है। होली के बाद उर्जा विभाग व बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी द्वारा श्रेणीवार अनुदान की दर को घोषित किया जाएगा। इसके बाद दर में कमी आयेगी। वर्तमान समय में आयोग ने वास्तविक दर पर अपना फैसला सुनाया है। यह दर 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक लागू होगा।

उन्होंने कहा कि साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 2021-22 में खर्च के लिए 18552.95 करोड़ और कुल राजस्व का अंतर 1615.41 करोड़ का प्रस्ताव दिया था। इसमें साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 9562.85 करोड और वार्षिक राजस्व का अंतर 1410.96 करोड की मंजूरी दी गयी हैं। इसी तरह नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 8399.58 करोड़ और वार्षिक राजस्व के अंतर 1295.60 करोड़ की मंजूरी दी गयी है।

सरकार की सब्सिडी से घटेगी बिजली की दर, कंपनी ने 9.22% वृद्धि का प्रस्ताव दिया था, आयोग ने 0.63% बढ़ाया, नियामक आयोग का फैसला } बिजली की नई दर एक अप्रैल 2021 से ही लागू

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *