अभी-अभी: महाराष्‍ट्र IED ह’मले में बड़ा खुलासा,NCP नेता ने की थी ध’माके में नक्‍सलियों की मदद

PATNA: महाराष्ट्र में IED ह’मले  में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने पिछले दिनों दो नक्‍सलियों नर्मदा और किरण को अरेस्‍ट किया था। इन दोनों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि एनसपी नेता रामचंदानी ने नक्‍सलियों को स्विच मुहैया कराया था। रामचंदानी लंबे समय से नक्‍सलियों से जुड़ा हुआ है। कैलाश रामचंदानी ने ही ध’माके में नक्सलियों की मदद की थी। रामचंदानी की सूचना पर न’क्‍सलियों ने ह’मले की सा’जिश रची और व‍ि’स्‍फोट क‍िया। इस ह’मले में 15 जवान श’हीद हुए थे।

1 मई को हुए न’क्‍सली ह’मले में नेता-नक्‍सली गठजोड़ का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने एनसीपी नेता कैलाश रामचंदानी को अरेस्‍ट किया है। कैलाश रामचंदानी पर आरोप है कि उसने सुरक्षा बलों के बारे में महत्‍वपूर्ण सूचना न’क्‍सलियों तक पहुंचाई। कैलाश ने अपना अपराध स्‍वीकार कर लिया है। गढ़चिरौली ह’मले की जांच को अब एनआईए को सौंप दिया गया है।

बता दें कि कुरखेड़ा तहसील के दादापुरा गांव में न’क्सलियों ने 36 वाहनों को आ’ग लगा दी थी, उसके बाद क्विक रिस्पॉन्स टीम के कमांडो घटनास्थल के लिए रवाना हुए थे। ये कमांडो न’क्सलियों का पीछा करते हुए जंबुखेड़ा गांव की एक पुलिया पर पहुंचे, जहां न’क्सलियों ने वि’स्फोट के जरिए जवानों पर ह’मला कर दिया गढ़चिरौली में यह ध’माका घने जंगलों के बीच हुआ है।

ध’माके के बाद पुलिस और न’क्सलियों के बीच फा’यरिंग भी हुई। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में शांति पूर्ण और बढ़-चढ़कर हो रहे मतदान से न’क्सली भड़के हुए थे, जिसके चलते उन्होंने आ’ईईडी ब्ला’स्ट को अंजाम दिया। न’क्सल खतरों को ध्यान में रखते हुए 1992 में सी-60 फोर्स तैयार की गई थी। इसमें पुलिस फोर्स के 60 जवान शामिल होते हैं। यह काम गढ़चिरौली के तब से एसपी के.पी. रघुवंशी ने किया था। सी-60 में शामिल पुलिसवालों को गुरिल्ला युद्ध के लिए भी तैयार किया जाता है। इस फोर्स को महाराष्ट्र की उत्कृष्ट फोर्स माना जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *